मंगलवार, 28 अप्रैल 2020

पैरो में जलन होने पर उपचार,|गुम चोट का उपचार,|कटने से खून बहने की रोकथाम,|हिचकी का उपचार ,|खांसी का उपचार,|सामान्य बुखार का इलाज,|सर्दी_जुकाम_खांसी का उपचार

पैरो में जलन होने पर उपचार

उपचार - 1:
पैरो को खारे पानी में प्रतिदिन कुछ समय तक डुबो के रखने से भी पैरो की जलन ठीक होती है
उपचार - 2:
पैरो पर कद्दू की गिल्ली मलने से भी पैरो की जलन शांत होती है
उपचार - 3:
नहर या नदी के बहते पानी में स्नान करने से भी पैरो के जलन संबंधी समस्या से मुक्ति मिलती है
उपचार - 4:
पैरो के तलुओं पर सरसों के तेल की मालिश करने से पैरों की जलन शांत होती है

गुम चोट का उपचार

उपचार - 1:
8-10 लहसुन की कलियों को नमक के साथ पीसकर लेप करने से भी गुम चोट के दर्द और सूजन में शीघ्र ही राहत मिलती है
उपचार - 2:
1 गिलास दूध को उबाले, उसमे आधा चम्मच हल्दी मिलाकर 2 बार उबाले, इस दूध को गुनगुना पिने से गुम चोट का दर्द और सूजन दूर हो जाता है
उपचार - 3:
गुम चोट वाले स्थान पर मेथी के पत्तो को पीसकर लुगदी बना कर बाँधने से गुम चोट की सूजन और दर्द दूर हो जाता है
उपचार - 4:
चोट वाले स्थान पर, हल्दी और चूने को समान मात्रा में मिलाकर बाँधने से गुम चोट के दर्द और सूजन से राहत मिलती है

कटने से खून बहने की रोकथाम

उपचार - 1:
काटे हुए स्थान पर पिसी हुई फिटकरी अथवा पिसी हुई हल्दी भर देने से भी खून बहना शीघ्र ही रूक जाता है
उपचार - 2:
कपूर और घी को बराबर मिलाकर काटे हुए स्थान पर बांधे, शीघ्र ही खून रुक जाएगा और दर्द में भी राहत मिलती है
उपचार - 3:
चाक़ू आदि से कट जाने पर, तुरंत मिटटी के तेल में रुई का फाहा भिगोकर काटे हुए स्थान पर रख ले, जल्दी ही खून बहना रूक जाएगा
उपचार - 4:
कटे हुए स्थान पर आंवले का ताजा रस लगाने से खून बहना रुक जाता है और घाव भी जल्दी भर जाता है


हिचकी का उपचार

उपचार - 1:
अपने कानो को बंद करे या फिर कानो के निचले भाग को दबाएँ, इससे डायफ्राम रिलैक्स होगा और हिचकी रुकने में मदद मिलेगी|
उपचार - 2:
1 चम्मच शक्कर को जीभ पर रखकर चूसने से हिचकी बंद हो जाती है
उपचार - 3:
अपनी साँसों को रोकें और फिर एक लम्बी सांस ले कर कुछ समय के सांस अन्दर ही रोक कर रखे, ऐसा करने पर हिचकी रुक जाती है|
उपचार - 4:
अपने मुंह को बंद करके नाक को हलके से दबाये, फिर नार्मल तरीके से सांस लेने से फेफड़ो में कार्बनडाईआक्साइड भर जायेगी और जब डायफ्राम इसे बहार निकलेगा तो हिचकी रुक जाएगी|
उपचार - 5:
जल्दी_जल्दी पानी पीने से भी हिचकी रुक जाती है|


खांसी का उपचार

उपचार - 1:
हल्दी को सेंक कर पीस ले, इस पीसी हल्दी की आधा चम्मच को 1 चम्मच शहद के साथ मिलाकर 2-3 बार चाटने से खांसी जल्दी ठीक होती है
उपचार - 2:
2-3 ग्राम सेंध नमक 1 गिलास पानी में मिलाकर गर्म करे, जब पानी आधा रह जाए तो इस पानी को पिए| 2-3 दिन ऐसा करने से खांसी ठीक हो जाएगी|
उपचार - 3:
कफयुक्त खांसी होने पर नमक की डाली मुह में रखकर चूसने से खांसी कम होती है
उपचार - 4:
1 सेब का रस निकालकर छान ले, इसमें थोड़ी सी मिश्री मिलाकर 2-3 दिन सुबह_सुबह पीने से खांसी शीघ्र ठीक होती है
उपचार - 5:
20-25 बूँद लहसुन का रस, 1 गिलास अनार के रस में मिलाकर 2-3 दिन तक पीने से खांसी ठीक हो जाती है
उपचार - 6:
कुक्कुर खांसी होने पर, कच्ची मूली का 50 ग्राम रस ले, 1 गिलास गन्ने के रस में मिलाकर पीने से कुक्कुर खांसी में शीघ्र आराम मिलता है
उपचार - 7:
सूखी खांसी होने पर पके आम को राख में भूनकर, ठंडा करके चूसने पर भी असरकारक आराम मिलता है
उपचार - 8:
तुलसी, काली मिर्च, अदरक की चाय पीने से भी खांसी में राहत मिलती है|
उपचार - 9:
काली खांसी होने पर, 10 बूँद लहसुन का रस ले, 5 ग्राम शहद और 5 ग्राम पानी मिलाकर दिन में 4-5 बार लेने से काली_खांसी ठीक होती है
उपचार - 10:
बच्चो को कुकर खांसी होने पर DTP डिप्थीरिया, टिटनेस, कुकर_खांसी का टीका लगवाएं| बड़े लोगो में एंटी_बायोटिक्स का इस्तेमाल कुकर खांसी में कारगर सिद्ध होता है|
उपचार - 11:
सूखी खांसी होने पर पान के सादे पत्ते में 1 ग्राम अजवाइन रखकर, चबा_चबाकर उसका रस निगलने से खांसी शीघ्र ठीक होती है
उपचार - 12:
15-20 ग्राम गाय का घी और 10-15 काली मिर्च लेकर एक कटोरी में गर्म करे, गर्म होने के बाद लगभग 20 ग्राम पीसी मिश्री मिला ले, फिर उन काली मिरचो को 4-5 करके खा ले, खांसी 2-3 दिन में ठीक हो जाएगी|
उपचार - 13:
सूखी खांसी में, बकरी के ताजा दूध में मिश्री मिलाकर पीने से सूखी खांसी शीघ्र ठीक होती है
उपचार - 14:
थोड़ी सी सोंठ को दूध में उबाल कर, इस दूध को सोते समय पीये, 2-3 दिन में खांसी में आराम मिलेगा|
उपचार - 15:
त्रिफला और शहद को बराबर मात्रा में मिलाकर लेने से भी खांसी ठीक होती है|
उपचार - 16:
2 हफ्ते से ज्यादा खांसी होने पर चिकित्सक से परामर्श अवस्य ले|

सामान्य बुखार का इलाज

उपचार - 1:
आंवला, छोटी हरड, चित्रक और पीपल को 5-5 माशा लेकर कूट ले और 30-35 तोला पानी में उबाले, पानी एक चौथाई रहने पर इसे पीने से भी सामान्य बुखार ठीक हो जाता है|
उपचार - 2:
सोंठ, धमासा, खास, नागरमोथा को बराबर मात्रा में लेकर चूर्ण बना ले, 5-6 माशा चूर्ण गर्म पानी के साथ सुबह_शाम लेने से बुखार शीघ्र उतर जाता है|
उपचार - 3:
तुलसी के 8-10 पत्तो के साथ 3-4 काली मिर्च पीसकर रस निकालकर पीने से भी सामान्य बुखार उतर जाता है|
उपचार - 4:
सौंफ को पानी में उबालकर, 2-2 चम्मच बार_बार पिलाने से तेज बुखार भी ठीक हो जाता है|
उपचार - 5:
6-6 माशा पान का रस, शहद और अदरक का रस मिलाकर सुबह_शाम लेने से बुखार जल्दी ठीक हो जाता है|


सर्दी_जुकाम_खांसी का उपचार

उपचार - 1:
7-8 बादाम लेकर रात को पानी में भिगो दे, सुबह छिलका उतार कर पीसकर पेस्ट बनाये, इसमें 4 चम्मच शक्कर और 4 चमम्च मख्खन मिलाये, 2-3 दिन सुबह शाम लेने से खांसी ठीक हो जायेगी
उपचार - 2:
10 ग्राम काली मिर्च का पाउडर ले, आधा चम्मच हल्दी ले और 1 गिलास में दूध में उबाल ले, 2-3 दिन सुबह शाम पीने से सर्दी जुकाम ठीक होता है
उपचार - 3:
तुलसी के साथ शहद 2-2 घंटे के अंतराल पर खाने से खांसी और कफ में राहत मिलती है
उपचार - 4:
2-3 चम्मच प्याज के रस में 2-3 चम्मच शहद मिलाकर पीने से भी सर्दी_जुकाम से राहत मिलती है
उपचार - 5:
250-300 ग्राम अंगूर का रस लेकर, थोडा सा शहद मिलाकर पीने से भी खांसी ठीक होती है
उपचार - 6:
गले में खराश होने पर अदरक के रस, गुड और थोडा देशी घी का पेस्ट बना कर सेवन करने से आराम मिलता है
उपचार - 7:
1 गिलास हल्का गर्म पानी ले, उसमे 1 निम्बू का रस और एक चम्मच शहद मिलाकर पिने से सर्दी जुकाम में आराम मिलता है


अस्वीकरण: इस साइट पर उपलब्ध सभी जानकारी और लेख केवल शैक्षिक उद्देश्यों के लिए हैं। यहाँ पर दी गयी जानकारी का उपयोग किसी भी स्वास्थ्य संबंधी समस्या या बीमारी के निदान या उपचार हेतु बिना विशेषज्ञ की सलाह के नहीं किया जाना चाहिए। चिकित्सा परीक्षण और उपचार के लिए हमेशा एक योग्य चिकित्सक की सलाह लेनी चाहिए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thanks a lot for a sweet comments