सोमवार, 27 अप्रैल 2020

विषैले जीवों के काटने पर उपचार|,ततैया | मधुमख्खी के काटने पर उपचार ,| चूहे के काटने पर उपचार,|सांप के काटने पर उपचार|,कुत्ते के काटने पर उपचार |,बिच्छू के काटने पर उपचार|,

विषैले जीवों के काटने पर उपचार

उपचार - 1:
मकड़ी के काटने पर अमचूर को पानी में घिसे, इस लेप को घाव पर लगाए, शीघ्र ही राहत मिलेगी
उपचार - 2:
छिपकली के काटने पर, सरसो के तेल को राख में मिलाकर, काटे हुए स्थान पर लगाए, शीघ्र ही जहर दूर हो जाएगा
उपचार - 3:
बन्दर के काटने पर शहद और प्याज को पीसकर, काटे हुए स्थान पर लगाये, शीघ्र ही आराम मिलेगा

ततैया / मधुमख्खी के काटने पर उपचार

उपचार - 1:
काटे हुए स्थान पर तुरंत मिटटी का तेल लगाने से भी जलन शांत होती है, और सूजन भी नहीं आती
उपचार - 2:
ततैया के काटने पर, काटे हुए स्थान पर तुरंत नीम्बू का रस लगाए, दर्द, जलन और सूजन तुरंत ही ठीक हो जाएंगे
उपचार - 3:
ततैया के काटे जुए स्थान पर तुरंत खट्टा अचार मलने से, दर्द और जलन में तुरंत राहत मिलती है

चूहे के काटने पर उपचार

उपचार - 1:
बांस_काकोडी के पत्तो की लुगदी बना कर काटे हुए स्थान पर लगाए, और उसके कन्द का काढ़ा बनाकर पिए, चूहे का कहर शीघ्र ही दूर हो जाएगा
उपचार - 2:
चौलाई के मूल का चूर्ण ले, 3-4 ग्राम की मात्रा में इस चूर्ण को 3-3 घंटे के अंतराल से सहहड़ के साथ चाटने से चूहे का जहर उतर जाता है
उपचार - 3:
खराब हुए नारियल को मूली के रस में घिसे, घिसने के बाद चूहे के काटे हुए स्थान पर इसका लेप करें, शीघ्र ही आराम मिलेगा

सांप के काटने पर उपचार

उपचार - 1:
सांप काटने पर, रोगी को 150-200 ग्राम घी पिलाये, तत्पश्चात उलटी कराये, इससे भी सांप के जहर का असर कम होता है
उपचार - 2:
सांप के काटे जुए स्थान पर 50 ग्राम घी में , 1-2 ग्राम फिटकरी पीसकर लगाए, शीघ्र ही सांप का जहर नष्ट हो जाएगा
उपचार - 3:
सांप काटने पर, रोगी को अरहर की जड़ को चबा_चबा कर खिलाएं सांप का जहर जल्दी ही कम हो जाएगा
उपचार - 4:
नोट: सांप काटने पर शीघ्र डॉक्टर से दवाई भी ले, प्राथमिक उपचार से जहर का असर कम होता है
उपचार - 5:
थोड़ी सी हींग लेकर, उसे अरंड के कोपलों के साथ पीसकर, चने के दाने जितनी गोली बना ले, सांप के काटने पर ये 2-2 गोली आधे घंटे के अंतराल पर गर्म पानी से रोगी को दे, शीघ्र ही सांप का जहर उतर जाएगा

कुत्ते के काटने पर उपचार

उपचार - 1:
नोट: कुत्ते के काटने पर डॉक्टर से इंजेक्शन जरूर लगवाए
उपचार - 2:
1 चम्मच प्याज का रस निकालकर, उसमे थोड़ा शहद मिलाकर, पागल कुत्ते के काटे हुए घाव पर लगाए, शीघ्र ही जहर उत्तर जाएगा
उपचार - 3:
हींग को पानी में पीसकर, पागल कुत्ते के काटे हुए स्थान पर लगाएं, कुछ ही समय में कुत्ते का जहर ख़त्म हो जाएगा
उपचार - 4:
लाल मिर्च पीसकर, कुत्ते के काटे हुए घाव में भर दे, इससे कुत्ते का जहर भी नष्ट होगा और घाव जल्दी ठीक होगा

बिच्छू के काटने पर उपचार

उपचार - 1:
बिच्छू के डंक मारने पर, माचिस की 6-7 तिल्लियो का मसाला उतार कर पानी में घिसकर, डंक वाले स्थान पर लगाये, शीघ्र ही जहर उतर जाएगा
उपचार - 2:
किसी पथ्थर को साफ़ करके थोड़ा पानी डालें, फिर उस पर फिटकरी को घिसे, बिच्छू के काटे हुये स्थान पर इस घिसी हुई फिटकरी का लेप करके थोड़ी सी आग से सेंक करे, 2-4 मिनट में बिच्छू का जहर उत्तर जाएगा
उपचार - 3:
प्याज का रस निकालकर, इस रस में थोड़ा नौसादर मिलाकर बिच्छू के डंक वाले स्थान पर लगाए, शीघ्र ही जहर उतर जाएगा
उपचार - 4:
बारीक पीस हुए सेंधे नमक को प्याज के टुकड़े से उठा कर, डंक वाले स्थान पर मेल, शीघ्र ही बिच्छू का डंक और जहर दूर हो जाएगा
उपचार - 5:
रतालू के पत्तो को पीसकर, काटे हुए स्थान पर लेप करने से भी बिच्छू का जहर उतर जाता है
उपचार - 6:
डंक वाली जगह से 4 अंगुल ऊपर मजबूत रस्सी_सूतली से बांधे, ताकि जहर शरीर में फैले नहीं|

अस्वीकरण: इस साइट पर उपलब्ध सभी जानकारी और लेख केवल शैक्षिक उद्देश्यों के लिए हैं। यहाँ पर दी गयी जानकारी का उपयोग किसी भी स्वास्थ्य संबंधी समस्या या बीमारी के निदान या उपचार हेतु बिना विशेषज्ञ की सलाह के नहीं किया जाना चाहिए। चिकित्सा परीक्षण और उपचार के लिए हमेशा एक योग्य चिकित्सक की सलाह लेनी चाहिए।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thanks a lot for a sweet comments