मंगलवार, 28 अप्रैल 2020

गर्भ निरोध के लिए उपाय,|बांझपन का उपचार,|खून की कमी का उपचार,|निम्न_रक्तचाप का उपचार ,|उच्च रक्तचाप का उपचार,|मासिक धर्म की रुकावट का उपचार

गर्भ निरोध के लिए उपाय

उपचार - 1:
हल्दी की गांठे पीसकर, कपडे से छानकर, 5-6 ग्राम पानी के साथ ले, और तब तक लेती रहे जब तक मासिक धर्म शुरू न हो जाए, ऐसा करने से भी गर्भ नही ठहरता
उपचार - 2:
मासिक धर्म बंद होने के 3 दिन बाद तक, 1 कप तुलसी के पत्तो का काढ़ा बनाकर पीने से गर्भ नहीं ठहरता, यह प्रयोग बिलकुल हानि_रहित है

बांझपन का उपचार

उपचार - 1:
5 ग्राम सौंफ, 5 ग्राम शतावरी चूर्ण और 10 ग्राम देशी घी को मिलाकर, दूध के साथ नियमित खाते रहने से गर्भाशय की सभी बीमारियों से मुक्ति मिलती है
उपचार - 2:
गाजर का रस प्रतिदिन पीये, साथ ही गाजर के बीजो की धूनी इस प्रकार से लें की धुंआ बच्चेदानी के मुह तक जाए, ऐसा करने से कुछ ही महीनो में बांझपन से मुक्ति मिलती है
उपचार - 3:
4-5 महीने तक, 1 गिलास दूध के साथ लहसुन की 5-6 कलियाँ चबाकर खाने से बांझपन दूर होता है

खून की कमी का उपचार

उपचार - 1:
अनीमिया होने पर ताजा सलाद खूब खाए, और शहद का नियमित प्रयोग करे, कुछ ही समय में रक्त की कमी दूर हो जायेगी
उपचार - 2:
सरकारी दवाखानो में मिलने वाली आयरन की गोलियां भी खून बढाने में काफी असरकारक है
उपचार - 3:
1 कप सेब के रस में 2 चम्मच शहद मिलाकर पीने से खून की कमी शीघ्र ही दूर होती है
उपचार - 4:
मेथी के बीजो को भिगोकर, अंकुरित करके प्रतिदिन खाने से कुछ ही समय में खून की कमी दूर होती है
उपचार - 5:
200 ग्राम सेब का रस, 200 ग्राम टमाटर का रस मिलाकर प्रतिदिन सुबह पीने से रक्त की कमी कुछ ही दिनों में दूर होती है
उपचार - 6:
किशोरावस्था में लडकियों में रक्त की कमी होने पर, मेथी की हरी पत्तियां उबालकर खाना काफी फायदेमंद होता है
उपचार - 7:
10-12 बादाम पानी में भिगो दे, 3 घंटे बाद छिलके उतार कर पेस्ट बनाकर प्रतिदिन खाने से नया खून शीघ्र बनता है
उपचार - 8:
चाय, कॉफ़ी का प्रयोग बंद कर दे, हरी पत्तेदार सब्जियों का अधिक से अधिक सेवन करे, सेब और टमाटर को नियमित आहार में शामिल करने से खून की कमी दूर होती है

निम्न_रक्तचाप का उपचार

उपचार - 1:
दोपहर के भोजन के बाद 1 गिलास छाछ में 2 ग्राम हींग मिलाकर पीने से शीघ्र लाभ होता है
उपचार - 2:
मिर्च मसालों के सेवन से बचें, अधिक मात्त्रा में भोजन न करें, तेल घी में बने पकवान कम खाए
उपचार - 3:
1 गिलास दूध में 2-3 छुहारे खूब उबाल कर पीने से शारीरिक कमजोरी दूर होती है और निम्न रक्तचाप में भी राहत मिलती है
उपचार - 4:
निम्न_रक्तचाप के कारण मूर्छा आने पर, हरे आंवले के रस में शहद मिलाकर, 2 चम्मच पिलाते रहने से मूर्छा नहीं आएगी
उपचार - 5:
बादाम की 8-10 गिरी रात को जल में भिगोये, सुबह बादाम गिरी को पीसकर खाएं, ऊपर से 1 गिलास दूध पीने से निम्न रक्तचाप कुछ ही दिनों में नष्ट हो जाएगा
उपचार - 6:
50 ग्राम किशमिश को 100 ग्राम पानी में रात को भिगो कर रखे, प्रात: 1-1 करके खूब चबा_चबा कर खाने से कुछ ही दिनों में निम्न_रक्तचाप ठीक हो जाता है
उपचार - 7:
रक्तचाप ज्यादा कम होने पर 1 चुटकी नमक को चार चम्मच चीनी के साथ पानी में घोलकर पीने से आराम मिलता है
उपचार - 8:
लो_ब्लडप्रेशर के रोगी को हरी सब्जियां खूब खानी चाहिए, अनार, संतरे, चुकंदर, अंगूर आदि फलो का खूब सेवन करना चाहिए

उच्च रक्तचाप का उपचार

उपचार - 1:
आधा किलो पपीता प्रतिदिन सुबह खाली पेट खाने से एक महीने में उच्च रक्तचाप कंट्रोल होता है, पपीता खाने के 2 घंटे बाद तक कुछ न खाए
उपचार - 2:
प्याज का रस और छोटी मधुमक्खी का शहद बराबर मात्र में मिलाकर, प्रतिदिन 2 चम्मच दिन में 1 बार सेवन करने से उच्च रक्तचाप शीघ्र सामान्य होता है
उपचार - 3:
1 चम्मच आंवले के रस को 1 चम्मच शहद में मिलाकर प्रतिदिन सुबह_शाम लेने से हाई ब्लड प्रेशर में लाभ होता है
उपचार - 4:
4-5 तुलसी की ताज़ी पत्तिया, 2-3 नीम की पत्तियां, 2 चम्मच पानी के साथ पीस कर प्रात भूखे पेट लेने से उच्च रक्तचाप में लाभदायक है
उपचार - 5:
रात को ताम्बे के बर्तन में पानी भरकर रखे, सुबह उठकर इसमें से 1 गिलास पानी पी ले, कुछ ही दिनों में उच्च रक्तचाप की समस्या से मुक्ति मिलेगी
उपचार - 6:
करेला, केला, अमरुद, सहजन की फली, और सेब उच्च रक्तचाप में परम हितकारी है, इन्हें प्रचुर मात्रा में आहार में शामिल करे
उपचार - 7:
बढे हुए रक्तचाप में, आधा गिलास पानी में आधा निम्बी निचोड़ कर 2-2 घंटे के अंतराल से पीते रहने से शीघ्र लाभ होता है
उपचार - 8:
गेंहू और चने को बराबर मात्रा में पीसकर, चोकर सहित इस आटे की रोटी बनाकर सेवन करने से 1-2 हफ्ते में उच्च रक्तचाप से छुटकारा मिलता है
उपचार - 9:
नंगे पैर हरी घास पर 15-20 मिनट रोजाना चलने से कुछ ही हफ्तों में हाई ब्लड प्रेशर सही होकर नार्मल हो जाता है
उपचार - 10:
धान से निकाला हुआ भूरा चावल खाने में शामिल करे, उच्च रक्तचाप के रोगी के लिए बहुत लाभदायक है
उपचार - 11:
लहसुन रक्तचाप में रामबाण का काम करता है, 1 लहसुन की कली के टुकड़े करके प्रतिदिन प्रात: 1 गिलास पानी के साथ ले, रक्तचाप में आराम मिलेगा

मासिक धर्म की रुकावट का उपचार

उपचार - 1:
2 चम्मच बथुए के बीज 1 गिलास पानी में उबालकर, आधा शेष रहने पर छानकर पीये, मासिक धर्म खुलकर आएगा और सामान्य रहेगा
उपचार - 2:
4 चम्मच सूखी मेथी, 1 गिलास पानी में उबालकर आधा शेष रहने पर पीने से भी लाभ होता है
उपचार - 3:
मूली के बीजो का चूर्ण 5-5 ग्राम दिन में 3 बार लेने से मासिक धर्म नियमित और सामान्य और दर्द रहित हो जाता है



अस्वीकरण: इस साइट पर उपलब्ध सभी जानकारी और लेख केवल शैक्षिक उद्देश्यों के लिए हैं। यहाँ पर दी गयी जानकारी का उपयोग किसी भी स्वास्थ्य संबंधी समस्या या बीमारी के निदान या उपचार हेतु बिना विशेषज्ञ की सलाह के नहीं किया जाना चाहिए। चिकित्सा परीक्षण और उपचार के लिए हमेशा एक योग्य चिकित्सक की सलाह लेनी चाहिए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thanks a lot for a sweet comments