बुधवार, 29 अप्रैल 2020

(Use of Shall be & Will be)
जब क्रिया के अंत में गा / गी / गे लगा हो और दी गयी स्थिति भविष्य में स्थाई रूप से बनी रहे तो ऐसे वाक्यों का अंग्रेजी अनुवाद करते समय shall be / will be का प्रयोग किया जाता है.
सामान्यत: I / we के साथ shall be तथा अन्य सभी कर्ताओं के साथ will be का प्रयोग किया जाता है.
इस अध्याय में दिए गए उदाहरणों से आपको इनका प्रयोग करने का ढंग समझ में आ जायेगा.

सकारात्मक वाक्य (Affirmative Sentences)

तुषार उपस्थित रहेगा.
Tushar will be present.
हम लोग तैयार रहेंगे.
We shall be ready.
बॉस खुश होंगे.
Boss will be happy.
तुम एक दिन एक महान व्यक्ति बनोगे.
One day you will be a great man.
कल बहुत सर्दी होगी.
It will be very cold tomorrow.



(Use of Shall be & Will be)

नकारात्मक वाक्य (Negative Sentences)

मैं भूखा नहीं हूँगा.
I shall not be hungry.
वे दुखी नहीं होंगे.
They will not be sad.
शिक्षक व्यस्त नहीं होंगे.
The teachers will not be busy.
पानी गर्म नहीं होगा.
The water will not be warm.
पिताजी नाराज़ नहीं होंगे.
Father will not be angry.



(Use of Shall be & Will be)

प्रश्नवाचक वाक्य (Interrogative Sentences)

क्या मरीज़ स्वस्थ होगा?
Will the patient be healthy?
क्या सोना महंगा होगा?
Will gold be costly?
क्या चॉकलेट कुरकुरी होगी?
Will chocolate be crispy?
क्या कपड़े साफ़ होंगे?
Will the clothes be clean?



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thanks a lot for a sweet comments