मंगलवार, 28 अप्रैल 2020

नाक की एलर्जी का इलाज ,|नकसीर का इलाज ,|अधिक छींके आने का इलाज ,|दमे का उपचार ,|दमे का उपचार ,|टीबी / तपेदिक का उपचार ,|मिर्गी का उपचार,|

नाक की एलर्जी का इलाज

उपचार - 1:
10 ग्राम सौंठ, 10 ग्राम काली मिर्च, 10 ग्राम छोटी पीकर, 10 ग्राम मिश्री, 50 ग्राम बिज निकला हुआ मुनक्का, 10 ग्राम गोदंती हरताल भष्म, 15 तुलसी के पत्ते लेकर सभी का मिलाकर पीस ले, और मटर के आकार की गोलियां बनाकर छाया में सुखा ले, 2-2 गोली सुबह_शाम गर्म पानी के साथ 3 महीने तक लेने से नाक की एलर्जी ठीक हो जाएगी, ठन्डे पदार्थो से परहेज करें|

नकसीर का इलाज

उपचार - 1:
250 ग्राम गाजर और पालक का रस मिलाकर पीने से नाक से खून निकलना बंद हो जाता है
उपचार - 2:
नाक से खून आने पर पके हुए केले को शक्कर मिले दूध के साथ खाने से तुरंत नकसीर बंद होती है
उपचार - 3:
सिर पर ठन्डे पानी की धार लगातार डालने से नकसीर निकला तुरंत बंद होता है
उपचार - 4:
धनिये के ताजा पत्तो का रस सुंघाने से तथा हरे धनिये के पत्तो को पीसकर माथे पर मलने से भी गर्मी में आने वाली नकसीर ठीक होती है
उपचार - 5:
25 ग्राम नारियल प्रतिदिन सुबह खाली पेट, 10 दिन तक खाने से गर्मी में नकसीर आना बंद हो जाता है
उपचार - 6:
3-4 ग्राम सुहागे को थोड़े से पानी में घोलकर नाक के दोनों नथुनों पर मलने से नकसीर तुरंत बंद होती है
उपचार - 7:
आंवले का पानी पीने से अथवा, आंवले को पीसकर तालू और नाक पर लगाने से नकसीर निकलना बंद हो जाता है
उपचार - 8:
नकसीर आने पर नाक के नथुनों में 2-2 बूंद निम्बू का रस टपकाने से नकसीर बंद हो हो जाती है
उपचार - 9:
आंवले का मुरब्बा खाने से तथा आंवले का रस सिर पर मालिश करने से भी नकसीर शीघ्र रुक जाती है
उपचार - 10:
प्याज का रस नाक में डालने से भी नकसीर निकलना बंद होता है
उपचार - 11:
एक ग्राम फिटकरी को पीस कर उसका चूर्ण नाक में डालने से नकसीर बंद हो जाती है


अधिक छींके आने का इलाज

उपचार - 1:
थोड़ी सी कुलिंजन को पीसकर पोटली में बाँध ले, इस पोटली को सूंघने से भी छींके आना बंद होता है
उपचार - 2:
सफ़ेद चन्दन का बुरादा और हरा धनिया एक साथ पीसकर सूंघने से छींके बंद हो जाती है

दमे का उपचार

उपचार - 1:
प्रतिदिन सुबह_दोपहर 1 गिलास गाजर का रस पीने से दमा के रोगी को शीघ्र लाभ होता है
उपचार - 2:
5-6 लौंग को 100 ग्राम पानी में उबाले, आधा पानी शेष रहने पर इसे छान ले और 1 चम्मच शहद मिलाकर गर्म_गर्म पिए, दिन में 3 बार पीने से दम नियंत्रित रहता है
उपचार - 3:
बच्चो को दमा होने पर, 7 तुलसी की पत्तियों को पीसकर, 1 चम्मच शहद में मिलाकर दिन में 3 बार चटाने से कुछ ही हफ्तों में दम ख़त्म हो जाता है
उपचार - 4:
2 चम्मच लहसुन का रस 1 गिलास गर्म पानी के साथ पीने से दमे के रोगी को बहुत लाभ होता है
उपचार - 5:
पहाड़ी नमक को सस्र्सो के तेल में मिलाकर छाती पर मालिश करने से दमे के दौरे में शीघ्र आराम मिलता है
उपचार - 6:
1 चम्मच आंवला के रस में 2 चम्मच शहद मिलाकर प्रतिदिन लेने से फेफड़े स्वस्थ होते है और दमे को नियंत्रित करते है
उपचार - 7:
करेले की सब्जी खाने से अथवा 5 चम्मच मेथी के दानो को 1 गिलास पानी में उबाले, 1 तिहाई पानी शेष रहने पर इस पानी को छान कर गुनगुना पीने से भी दमे में काफी लाभ मिलता है
उपचार - 8:
लहसुन दमे में राहट पहुचाता है, चाय में 2-3 कलि लहसुन की पीसकर उबाले, ये चाय दमे में राहत देती है
उपचार - 9:
धतूरे के पत्तो को सिगरेट के आकर में लपेट कर उसका धुंआ सिगरेट की तरह पीने से दमे के रोगी को आराम मिलता है
उपचार - 10:
1 गिलास दूध में 1 चम्मच हल्दी मिलाकर प्रतिदिन पीने से दमा नियंत्रित रहता है
उपचार - 11:
पीपल के पके फलो को छाया में सुखाकर बारीक पीस ले, इस चूर्ण को प्रतिदिन सुबह_शाम 4-4 ग्राम की मात्रा में ताजा पानी के साथ लेने से दम कुछ ही हफ्तों में ठीक हो जाता है
उपचार - 12:
दमे के रोगी को प्रात 1 निम्बू का रस, 1 चम्मच अदरक का रस और 2 चममच शहद को 1 कप गर्म पानी में मिलाकर पिलाने से असरकारक लाभ होता है
उपचार - 13:
दमे के रोगी को केले का सेवन कभी नहीं करना चाहिए

दमे का उपचार

उपचार - 1:
प्रतिदिन सुबह_दोपहर 1 गिलास गाजर का रस पीने से दमा के रोगी को शीघ्र लाभ होता है
उपचार - 2:
5-6 लौंग को 100 ग्राम पानी में उबाले, आधा पानी शेष रहने पर इसे छान ले और 1 चम्मच शहद मिलाकर गर्म_गर्म पिए, दिन में 3 बार पीने से दम नियंत्रित रहता है
उपचार - 3:
बच्चो को दमा होने पर, 7 तुलसी की पत्तियों को पीसकर, 1 चम्मच शहद में मिलाकर दिन में 3 बार चटाने से कुछ ही हफ्तों में दम ख़त्म हो जाता है
उपचार - 4:
2 चम्मच लहसुन का रस 1 गिलास गर्म पानी के साथ पीने से दमे के रोगी को बहुत लाभ होता है
उपचार - 5:
पहाड़ी नमक को सस्र्सो के तेल में मिलाकर छाती पर मालिश करने से दमे के दौरे में शीघ्र आराम मिलता है
उपचार - 6:
1 चम्मच आंवला के रस में 2 चम्मच शहद मिलाकर प्रतिदिन लेने से फेफड़े स्वस्थ होते है और दमे को नियंत्रित करते है
उपचार - 7:
करेले की सब्जी खाने से अथवा 5 चम्मच मेथी के दानो को 1 गिलास पानी में उबाले, 1 तिहाई पानी शेष रहने पर इस पानी को छान कर गुनगुना पीने से भी दमे में काफी लाभ मिलता है
उपचार - 8:
लहसुन दमे में राहट पहुचाता है, चाय में 2-3 कलि लहसुन की पीसकर उबाले, ये चाय दमे में राहत देती है
उपचार - 9:
धतूरे के पत्तो को सिगरेट के आकर में लपेट कर उसका धुंआ सिगरेट की तरह पीने से दमे के रोगी को आराम मिलता है
उपचार - 10:
1 गिलास दूध में 1 चम्मच हल्दी मिलाकर प्रतिदिन पीने से दमा नियंत्रित रहता है
उपचार - 11:
पीपल के पके फलो को छाया में सुखाकर बारीक पीस ले, इस चूर्ण को प्रतिदिन सुबह_शाम 4-4 ग्राम की मात्रा में ताजा पानी के साथ लेने से दम कुछ ही हफ्तों में ठीक हो जाता है
उपचार - 12:
दमे के रोगी को प्रात 1 निम्बू का रस, 1 चम्मच अदरक का रस और 2 चममच शहद को 1 कप गर्म पानी में मिलाकर पिलाने से असरकारक लाभ होता है
उपचार - 13:
दमे के रोगी को केले का सेवन कभी नहीं करना चाहिए


टीबी / तपेदिक का उपचार

उपचार - 1:
30-40 ग्राम नारियल प्रतिदिन खाने से टीबी के रोगाणु ख़त्म होते है और फेफड़ो को भी स्वस्थ बनाता है
उपचार - 2:
पीपल, मुनक्का, और देसी शक्कर को बराबर मात्रा में पीसकर, इस चूर्ण को प्रतिदिन 1 चम्मच सुबह_शाम लेने से टीबी कुछ ही दिनों में ठीक हो जाता है
उपचार - 3:
200 ग्राम कुंजा मिश्री, 200 ग्राम शहद, 100 ग्राम गाय का घी लेकर, तीनो को मिलाकर, इसमें से 5-6 ग्राम दिन में 3 बार लेकर ऊपर से दूध पीने से कुछ ही दिनों में टीबी दूर हो जाती है| गुड, तेल और खटाई से परहेज करे|
उपचार - 4:
मख्खन में मिश्री मिलाकर खाने से भी टीबी में राहत मिलती है
उपचार - 5:
1 ताजा लौकी पर जौ के आटे को मल कर कपडे में लपेट कर भूभल में दबा दे, गल जाने पर इसका पानी निचोड़ कर रोगी को पिलाए, इच्छानुसार मिश्री मिला सकते है, प्रतिदिन ऐसा करने से कुछ ही हफ्ते में टीबी ठीक हो जाती है
उपचार - 6:
टीबी के कारण बुखार बने रहने की स्थिति में, 10-11 तुलसी के पत्ते, थोडा नमक, जीरा, हींग, 20-25 ग्राम निम्बू के रस को 1 गिलास पानी में मिलाकर दिन में 3 बार पीने से कुछ ही दिनों में टीबी रोग ठीक हो जाता है


मिर्गी का उपचार

उपचार - 1:
50 ग्राम मेहंदी के पत्तो का रस, 1 गिलास बकरी के दूध में मिलाकर रोगी को सुबह_सुबह 15 दिन तक पिलाने से मिर्गी में बहुत लाभ होता है
उपचार - 2:
पीसी हुई राई सुंघाने से अथवा, तुलसी के पत्तो के साथ कपूर सुंघाने से मिर्गी के रोगी को तुरंत होश आ जाता है
उपचार - 3:
मैग्नीशियम सल्फेट मिले पानी से रोगी को नहलाने से भी मिर्गी के दौरे में कमी आती है
उपचार - 4:
सहतूत का रस और सेब का रस मिर्गी के रोग में लाभकारी होता है
उपचार - 5:
आधा गिलास दूध में आधा गिलास पानी मिलाकर, इसमें 5-6 लहसुन की कलि बारीक काट कर उबाले, इस दूध को लहसुन के कलियों सहित प्रतिदिन रात को सोते वक्त पीने से कुछ ही दिनों में मिर्गी में काफी लाभ होता है
उपचार - 6:
रोगी के शरीर पर गीली मिटटी का लेप करे, 1 घंटे बाद नहा ले, इससे भी मिर्गी के दौरे में कमी आती है
उपचार - 7:
तुलसी के पत्तो को पीसकर शरीर पर मलने से अथवा जरा सी हींग, निम्बू के साथ चूसने से भी मिर्गी में राहत मिलती है
उपचार - 8:
1 कप पेठे का रस निकाल कर उसमे स्वादानुसार शक्कर और मुलहठी मिलाकर रोगी को प्रतिदिन पिलाने से मिर्गी में शीघ्र लाभ होता है
उपचार - 9:
15-20 ग्राम गाय के घी का मख्खन प्रतिदिन खाने से भी मिर्गी के रोग में लाभ होता है
उपचार - 10:
1 गिलास अंगूर का रस प्रतिदिन सुबह खाली पेट पीने से मिर्गी कुछ ही महीनो में ठीक हो जाती है




अस्वीकरण: इस साइट पर उपलब्ध सभी जानकारी और लेख केवल शैक्षिक उद्देश्यों के लिए हैं। यहाँ पर दी गयी जानकारी का उपयोग किसी भी स्वास्थ्य संबंधी समस्या या बीमारी के निदान या उपचार हेतु बिना विशेषज्ञ की सलाह के नहीं किया जाना चाहिए। चिकित्सा परीक्षण और उपचार के लिए हमेशा एक योग्य चिकित्सक की सलाह लेनी चाहिए।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thanks a lot for a sweet comments