ब्लॉग आर्काइव

English grammar लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
English grammar लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

बुधवार, 29 अप्रैल 2020

Have/Has (पास है/रखता है)

Rule : - Subject + Have/Has + Objects

Example

अगर सब्जेक्ट “ “ है   तो “ “ लिखेंगे
IMy (मेरा / मेरी)
YouYour (तुम्हारा / तुम्हारी)
He/Rajat (कोई नाम)His (उसका / उसकी)
She/Rajni (कोई नाम)Her (उसकी)
TheyTheir (उनका / उनकी)
ItIts (इसका / इसकी)

हिंदी वाक्यEnglish Tranlation
मेरे पास मेरी कार है ।I have my car.
तुम्हारे पास तुम्हारा पेन है ।You have your pen.
उसके पास उसकी पेंसिल है ।He has his pencil.
उसके पास अपनी कंघी है ।She has her comb.
उनके पास अपने बैग है ।They have their bags.
उसके (बकरी के) पास अपनी घंटी है ।It (goat) has its bell.
तुम्हारे पास मेरी बुक है ।You have my book.
उसकी नेलपेंट दिव्या के पास है ।Divya Has her nail-paint.
मेरे पास पैसा हैI have money
तुम्हारे पास क्या हैWhat do you have
मेरे पास पांच मोबाइल फोन है ।I have five mobile phones.
क्या उसके पास टच-फोन है?Has he touch phone?
हां, उसके पास है ।Yes. He has.
उनकी कल छुट्टी है ।They have a holiday tomorrow.
वर्तिका और अव्यन के पास एक जैसा कंबल है ।Vartika and Avyan have same blanket.



Conversation

हम लोगों को प्रतिदिन अलग-अलग लोगों से वार्तालाप करनी पड़ती है. इस भाग में हम ऐसे ही कुछ उदाहरणों से आपको परिचित करवा रहे हैं. आप इन्हें ध्यान से पढ़ें, समझें और अपने दैनिक जीवन में उन्हें प्रयोग भी करें. बेहतर हो कि आप अपने किसी मित्र को अंग्रेजी सीखने के इस अभियान में अपना भागीदार बनाएं और उसके साथ वार्तालाप करें.



Greetings and Introductions

SpeakerHindiEnglish
Aनमस्तेHello !
Bसुप्रभातGood Morning
Aआप कैसे हैं ?How are you?
Bमैं ठीक हूँ |I am fine.
Bधन्यवादThank you.
Aआप कैसे हैं ?How are you?
Bमैं अच्छा /अच्छी हूँ |I am good.



Polite Words (विनम्र शब्द)

Like :- Please, Kindly, Sorry, Excuse me, May, Glad, Hope, Welcome

Rule :- Polite Words + According to Sentence

Example

हिंदी वाक्यEnglish Tranlation
कृपया अपनी बीमारी का हाल बतांए ।Please tell me about your sickness.
कृपया अपनी कार को थोड़ा सा खिसकाए ।Please move your car a bit.
कृपया धीरे बोलें ।Please speak slowly.
अपने आप लीजिये/कीजिये ।Please help yourself.
मेरा प्रणाम कहियेगा ।Kindly convey my regards.
अच्छी सलाह के लिये आपका धन्यवाद ।Thanks for your good advice.
कृपादृष्टि के लिये बहुत बहुत धन्यवाद ।Thank you very much for the favor.
माफ कीजियेगा, मैं लेट हूँ ।Sorry, I am late.
मुझे बड़ा दुख है । (दुखद समाचार सुनकर)I am very sorry. (on hearing sad news)
असुविधा के लिये माफ करें ।Sorry for the inconvenience.
माफ कीजिये, मुझे थोड़े समय के लिये जाना है ।Excuse me, I am to go for a while.
माफ कीजिये (महोदय/महोदया/Ms अनु), परन्तु मुझे लगता है की आप गलत है ।Excuse me (Sir/Madam/Ms Anu), but I think you are wrong.
माफ कीजिये, क्या यह सीट खाली है?Excuse me, is this seat empty?
माफ कीजिये, क्या यह आपकी छतरी है?Excuse me, is this your umbrella?
माफ कीजिये, हनुमान मन्दिर कहां है?Excuse me, where is Hanumaan temple?
माफ कीजिये, आपके काम में बाधा डाली ।Sorry to have disturbed you.
मुझे कहने की इजाजत दें ।Allow me to say.
इस समस्या को सुलझाने की मुझे इजाजत दें ।Allow me to solve this problem.
आपका स्वागत है ।You are welcome.
मुझे आपके भाई के बारे में सुनकर बहुत दुख हुआ ।I am very sorry to hear about your brother.
क्या मैं अंदर आ सकता हूँ?May I come in, please?
हां, आ जाइए ।Yes, please come in.
बड़ी खुशी से ।With great pleasure.
अवश्य ।Off course.
आपकी मेहमान-नवाजी का शुक्रिया ।Thanks for your hospitality.
आपकी मेहमान-नवाजी का बहुत बहुत शुक्रिया ।Thank you very much for your hospitality.
मैं आपका बहुत आभारी हूँ ।I am very grateful to you.
मैं आपका बहुत आभारी होऊंगा ।I shall be very grateful to you.
मैं समय पर नही आ सका इसलिये माफी मांगता हूँ ।I am sorry. I could not make it in time.
मेरी और से माफी मांग लीजियेगा ।Please convey my apologies.
कृपया आराम महसूस कीजिये ।Please be comfortable.
जरा ध्यान दीजिये ।Please pay attention. OR May I have your attention, please?
जरा मुझे बोलने दें या देंगे?Will you please permit me to speak?
कृपया आराम से बैठिये ।Please make yourself comfortable.
आपसे मिलकर खुशी हुई ।Glad to meet you.
आशा है आप मजे में हैं ।Hope you are enjoying yourself/yourselves.
विश्वास है की आपकी सेहत अच्छी है ।Trust that you are in good health.
कृपया मुझे भी कुछ समय दीजिये ।Please give sometime to me also.
माफ कीजिये, मैं आपको नही जानता ।Sorry, I do not know you.
लड़का व्यस्त दुकानदार का ध्यान आकर्षित करते हुए कहता है>> माफ कीजियेगा, क्या आपके पास जेटर पेन है?Boy addresses to busy shopkeeper >> Excuse me, do you have Jetter Pen?
दुकानदार >> माफ कीजिये, हम नही रखते हैं ।Shopkeeper >> Sorry, we do not keep.
दुकानदार >>अवश्य, हमारे पास है ।Shopkeeper >> Sure. We have.
लड़का >> मुझे तीन पेन दीजिये ।Boy >> Please give me three pen.
दुकानदार >> खुल्ले पैसे दीजियेगा ।Shopkeeper >> Please give change.
लड़का >> माफ कीजियेगा, मेरे पास चेंज नही है ।Boy >> Sorry, I do not have change.
दुकानदार >> कोई बात नही । 50 का नोट दीजियेगा ।Shopkeeper >> Does not matter. Please give fifty rupee note.
लड़का >> ठीक है । यह लीजिये ।Boy >> Fine. Here it is.
दुकानदार >> धन्यवाद ।Shopkeeper >> Thank you.
लड़का >> स्वागत है या आपका स्वागत है ।Boy >> Welcome or You are welcome.




Is/Am/Are (है/हूँ/हो) Rules

Rule :- Subject + Is/Am/Are + Object

Example

हिंदी वाक्यEnglish Tranlation
मैं डॉक्टर हूँ ।I am a Doctor.
वह एक अध्यापक है ।He is a teacher.
वह मेरे अंकल है ।He is my uncle.
तुम्हारे अंकल मेरे टीचर नही है ।Your uncle is not my teacher.
वे भीड़ का एक हिस्सा है ।They are a part of the crowd.
वे संगीतकार नही है ।They are not musicians.
क्या वे आतंकवादी है?Are they terrorist?
क्या यह तुम्हारी पुस्तक है?Is this your book?
वह पुस्तक मेरी नही है ।That book is not mine.
क्या वह तुम्हारा लक्की पेन है?Is that your lucky pen?
हां, है ।Yes, it is or it's.
नही, यह नही है ।No, it is not or it isn't.




Was/Were (था/थी/थे) Rules

Rule :- Subject + Was/Were + Object

Example

हिंदी वाक्यEnglish Tranlation
अव्यन मेरा अच्छा स्टूडेंट था ।Avyan was my best student.
क्या वे तुम्हारे कर्मचारी थे?Were they your worker?
तुम कल अनुपस्थित थे ।You were absent yesterday.
क्या वह तुम्हारा भाई था?Was he your brother?
क्या परसों वह दिल्ली में था?Was he in Delhi day before yesterday?
नही, वह नही था ।No, he wasn't.
नही, उस दिन वह मुम्बई में था ।No, he was in Mumbai on that day.
किंगकांग बहुत बलशाली था ।Kingkong was very strong.
क्या रूबी तुम्हारी पक्की दोस्त नही थी?Was Ruby not your fast friend?
वे अच्छे लोग नही थे ।They were not good persons.
क्या वे बेईमान थे?Were they dishonest?
हाँ, वे थे ।Yes. They were.
नही, वे नही थे ।No. They weren't.
डिनर तैयार था ।Dinner was ready.
वे डिनर टेबल पर बैठे थे ।They were sitting at dinner table.




Present Indefinite Tense

Simple Rule :- Subject + Verb (Ist form) + s/es + object 

Introductions of Present Indefinite Tense
Present Indefinite के वाक्य – ता हे, ता हु, ती हे, टी हें , ते हे ,ते हें आदि के साथ समाप्त होते हें , जब भी आप एसे वाक्य देखे तो आप समझ जाएं की यह प्रजेंट indefinite हे

उदाहरण :-

1. वह खाना खाती हे
2. सीता गाना गाती हे
3 वे स्कुल जाते हें
4 मै पानी पीत हूं
Now lets start with Characteristics of Present Indefinite Tense.
There are four Characteristics of Present Indefinite Tense they are.
  1. Affirmative Sentences
  2. Negative Sentences
  3. Interogative sentences
  4. Interogative Negative sentences
Affirmative Sentences :-
Those sentences in which the subject does some work or those sentences whose answer is in yes means they don’t have words like any questions, or negative feel.
जिन वाक्यों में सब्जेक्ट किसी कार्य को करता हे और उसका उत्तर हं में हो तो उसे हम अफ्फिरमेटीव सेंटेंस कहते हे

Rules of Creating Affirmative Sentences

1. इन वाक्यों में I , we, you और they के साथ verb की first form लगा देते हे
2. he ,she , it और single noun के साथ वर्ब की first  form के साथ s या es  लगा देते हे
for example
वह खाना खाता हे     He eats food (यहाँ पर he के साथ वर्ब में s  लगा हे
तुम खाना खाते हो     You eat food (लेकिन यहाँ पर you के साथ s  या es  नहीं लगा है )
Some more examples
हम प्रातः काल उठते हे     We get up in the morning
हम अपना पाठ याद करते है     We learn our lesson.
वे कार चलाते है      They drive car

Rules of Creating Negative Sentences

जिन sentence में किसी चीज के न होने का बोथ होता है उनको हम negative सेंटेंस कहते हे या जिन sentences का उत्तर नही में आता हे वे सभी नेगेटिव sentence होते हें 
If you get an answer of question in “NO” then the sentence is negative.
Rule of creating Present Indefinite Tense Negative sentences
1. I ,We ,You ,They , एंड plural Noun के साथ  नेगेटिव वाक्यों में “Do Not ” के साथ verb  की फर्स्ट form का प्रयोग करते हे
2. He , She , It and singular Noun के साथ Negative वाक्यों में “Does Not ” का प्रयोग करते हे and Verb की first form
For example
मै स्कूल नहीं जाता हुं         I do not go to school.
वह खाना नहीं खाती है         He does not eat Food.
राम गाना नहीं गाता हें         Ram does not sing.
वे कर नहीं चलाते हें        They do not drive car
बाहर बूंदा बांदी नहीं होती हे         It does not drizzle outside

More Example

हिंदी वाक्यEnglish Tranlation
सूर्य पश्चिम में डूबता है ।The Sun sets in the west.
क्या सूर्य पश्चिम में डूबता है?Does the sun set in the west?
हाँ, सूर्य पश्चिम में डूबता है । (हाँ, डूबता है ।)Yes, the sun sets in the west. (Yes, it does.)
नही, सुर्य पश्चिम में नही डूबता है । (नही, नही डूबता है ।)No, the sun does not set in the west. (No, it doesn't.)
लोगो को छोटा भाषण पसंद आता है ।People like a short speech.
क्या लोगो को छोटा भाषण पसंद आता है?Do people like a short speech?
हाँ, लोगो को छोटा भाषण पसंद आता है । (हाँ, आता है ।)Yes, people lika a short speech. (Yes, they do.)
नही, लोगो को छोटा भाषण पसंद नही आता है । (नही, नही पसंद आता है)No, people do not like a short speech. (No, they don't.)
अब हमारे दादाजी सब कुछ भूल जाते हैं ।Now our grandfather forgets everything.
क्या अब हमारे दादाजी सब कुछ भूल जाते हैं?Does now our grandfather forget everything?
नही, अब हमारे दादाजी सब कुछ नही भूलते हैं । (नही, नही भूलते हैं ।)No, now our grandfather does not forget everything. (No, he doesn't.)
हाँ, अब हमारे दादाजी सब कुछ भूल जाते हैं । (हाँ, भूल जाते हैं ।)Yes, now our grandfather forgets everything. (Yes, he does.)
पक्षी रोज सुबह चहचहाते हैं ।Birds chirp daily in the morning.
क्या पक्षी रोज सुबह चहचहाते हैं?Birds do not chirp in the morning daily.
हाँ, पक्षी रोज सुबह चहचहाते हैं । (हाँ, चहचहाते हैं ।)Yes, birds chirp in the morning daily. (Yes, they do.)
नही, पक्षी रोज सुबह नही चहचहाते है । (नही, नही चहचहाते है् ।)No, birds do not chirp daily in the morning. (No, they don’t)
लालची लोग अपनी इज्जत खो देते हैं ।Greedy persons lose their reputation.
क्या लालची लोग अपनी इज्जत खो देते हैं?Do greedy persons lose their reputation?
हाँ, लालची लोग अपनी इज्जत खो देते हैं । (हाँ, खो देते हैं ।)Yes, greedy persons lose their reputation. (Yes, they do.)
नही, लालची लोग अपनी इज्जत नही खोते हैं । (नही, नही खोते हैं ।)No, greedy persons do not lose their reputation.(No, they don't.)






Present Indefinite Tense

First Example

में पढ़ता हूँ
I read.

में पढ़वाता हूँ
I get read

Second Example

मैं क्रिकेट खेलता हूँ
I play cricket

में क्रिकेट खिलवाता हूँ
I get played cricket



Present Continuous Tense

First Example

मैं खाना खा रहा हूं !
I am eating food.

में खाना खिलवा रहा हूं !
I am getting eaten food.

Second Example

मैं कर रहा हूँ !
I am doing

मैं करवा रहा हूँ !
I am getting done 


Present perfect Tense

First Example

मैं पढ़ा हूँ !
I have read.

मेने पढ़वाया है !
I have got/gotten read/Studied .

Second Example

मेने एक पेन खरीदा है !
I have buy a pen.

मेने एक पेन खरीदवाया है !
I have got bought a pen 



Past Indefinite Tense

First Example

मैं खा लिया !
I ate.

मेने खाना खिलवाया !
I got eaten.

Second Example

उसने देखा ! He saw.

उसने दिखवाया !
He got seen 




Past Continuous Tense

First Example

मैं खा रहा था !
I was eating.

में खिलवा रहा था !
I was getting eaten.

Second Example Nagative

मैं नहीं खा रहा था !
I was not eating.

में नहीं खिलवा रहा था !
I was not getting eaten. 



Past perfect Tense

First Example

मैं पहना था !
I had worn.

मेने पहनवाया था !
I had got worn

Second Example Nagative

मैं नहीं पहना था !
I had not worn.

मेने नहीं पहनवाया था !
I had not got worn 



Future Indefinite Tense

First Example

मैं पढूंगा !
I will Read/Study.

में पड़वाउंगा !
I will get studied.

Second Example Negative

मैं नहीं पढूंगा !
I will not Read/Study.

में नहीं पड़वाउंगा !
I will not get studied. 



Future Continuous Tense

First Example

में खाना खाता रहूँगा !
I will be eating food.

में खिलवाता रहूँगा !
I will be getting eaten food.

Second Example Nagative

में नहीं खाना खाता रहूँगा !
I will not be eating food.

में नहीं खिलवाता रहूँगा !
I will not be getting eaten food. 




Future perfect Tense

First Example

रानी रोई होगी !
Rani will have Wept.

रानी को रुलवाया होगा
Rani will have got Wept.

Second Example Nagative

रानी रोई नहीं होगी !
Rani will not have Wept.

रानी को नहीं रुलवाया होगा
Rani will not have got Wept. 



Present Continuous Tense

First Example

Second Example




Rule of Using Get in Tenses

Rule :- Sub + helping verb + verb ki form in get + object + verb ki third form

Rule :- Subject + helping verb acording to tense + now use Getacording to helping verb + Use Here Object, if any + third Form Of verb .

पहले सब्जेक्ट लगाना है फिर हेल्पिंग वर्ब according to टेंस फिर Get का use करना है ! जोंसे टेंस की हेल्पिंग वर्ब use कर रहे हो उसी टेंस की वर्ब की फॉर्म लगनी है. Get में फिर ऑब्जेक्ट अगर कोई है तो नहीं तो वर्ब का तीसरा रूप लगाना है.

और इस नियम के अभ्यास करते रखना

pehle subject lagana hai fir helping verb according to tense fir Get ka use karna hai jonse tense ki helping verb use kr rahe ho usi tense ki verb ki form lagani hai. Get me fir Object agar koi hai to nahi toh verb ka Tisra Roop lagana hai.

And Keep on Practice This Rule








(Use of Has / Have / Had)

Affirmative sentences 

दूधवाले के आस 5 गायें हैं.Milkman has 5 cows.
उसे बुखार है.She has fever.
राजीव के पास एक घडी है.Rajeev has a watch.
बच्चे के पास एक गुड़िया है.The baby has a doll.
उसके पास प्रतिभा है.He has talent.
मेरे पास दो बैग हैं.I have two bags.
तुम्हारे पास एक लालटेन है.You have a lantern.
हमारे पास अनुभव है.We have experience.
उनके पास धन है.They have money.
चाचाजी की दो दुकानें हैं.The uncle has two shops.
बृजेश के पास शब्दकोष था.Brijesh had a dictionary.
उसके बाल घुंघराले थे.She had curly hair.
उसकी याददाश्त तेज़ थी.He had sharp memory.
महाराणा प्रताप के पास चेतक था.Maharana Pratap had chetak.
उसका व्यक्तित्व आकर्षक था.He had an attractive personality.
मेरे पास एक लैपटॉप था.I had a laptop.
हमारे पास एक टोर्च थी.We had a torch.
उनके पास बन्दूंकें थीं.They had guns.
तुम्हारे पास एक जोड़ी जूते थे.You had a pair of shoes.
राजा के दो रानियाँ थीं.The king had two queens.
मेरे पास दिमाग है.I have brain.
अमेरिका के पास शक्ति है.America has power.
हमारे पास जनसँख्या है.We have population.
सलमान के पास फिल्में हैं.Salman has movies. 
चोरों के पास रस्सी है. The thieves have rope.
मेरे (पास) बत्तीस दांत हैं.I have thirty two teeth.
इंद्र के पास हाथी है.Indra has an elephant.
ठेकेदार के पास ईंटें हैं.Contractor has bricks.
भारत के पास धन था.India had money.
पवन देव के पास गति थी. Lord Pawan had speed.
भिखारी के पास सिक्के थे.The beggar had coins.
रावण के (पास) दस सिर थे.Ravana had ten heads.
बच्चों के पास कंचे थे.Children had marbles.  
अकबर के पास लाल किला था.Akbar had the Red Fort.



(Use of Has / Have / Had)

Negative Sentences

मेरे पास नीला स्वेटर नहीं है.I have no blue sweater.
Or
I don’t have a blue sweater.
Or
I haven’t any blue sweater.
रघु के पास मकान नहीं है.Raghu has no house.Or
Raghu doesn’t have a house.
Or
Raghu hasn’t any house.
हमारे पास टी.वी. नहीं था.We had no T.V.Or  
We didn’t have a T.V.
Or  
We hadn’t any T.V.
उनके पास हथियार नहीं थे.They had no weapons.Or
They didn’t have weapons.
Or
They hadn’t any weapon.
फिल्म में कोई कहानी नहीं थी.The film had no story.     Or
The film didn’t have any story.    
Or
The film hadn’t any story.



(Use of Has / Have / Had)

Interrogative Sentences

क्या तुम्हारे पास पेन ड्राइव है?Have you a pen drive?         Or
Do you have a pen drive?    
क्या उनके बच्चे हैं?Have they Kids?                   Or
Do they have kids?
क्या अकबर का राज्य बड़ा था?Had Akbar a big kingdom. Or
Did Akbar have a big kingdom?
क्या उसके पास साइकिल है?Has she a cycle?                    Or
Does she have a cycle?
क्या हमारे पास खाना है?Have we enough food?        Or
Do we have enough food?


(Use of Has / Have / Had)

Memorable Points :

1.Has/ have का प्रयोग वर्तमान काल (Present tense) मेंpossession, ownership तथाrelationship दिखाने के लिए होता है परन्तुhad का प्रयोग भूतकाल (Past tense) मेंpossession, ownership तथा relationship दिखाने के लिए होता है.
2. सकारात्मक (affirmative) वाक्य बनाने के लिए structure का रूप इस प्रकार रहता है :
(i) Subject + has/ have + Noun         (वर्तमानकाल)
(ii) Subject + had + Noun                 (भूतकाल)
3. नकारात्मक (Negative) वाक्य बनाने मेंstructure का रूप इस प्रकार रहता है :
(i) Subject + has/ have + not + Noun           (वर्तमानकाल)
(ii) Subject + had + not +Noun                     (भूतकाल)
4. नकारात्मक वाक्य उपर्युक्त structure के अतिरिक्त भी दो अन्य प्रकार से बनाये जा सकते हैं.इसके लिए Negative Sentences के अंतर्गत दिए गए उदाहरणोको भली-भांति पढ़ें और उनका अभ्यास करें.
5. Has का प्रयोग He/ she तथा singular subjects के साथ किया जाता है. Have का प्रयोग I/ you/ we/6 they तथा plural subjects के साथ किया जाता है.
6. Had का प्रयोग भूतकाल में सभी subjects के साथ समान रूप से किया जाता है.
7. Hasn’t has not  काhaven’t have not का तथा hadn’t had not का संक्षिप्त एवं बहुप्रचलित रूप है.



(Use of Has / Have / Had)

Use of Has/Have/Had

इन तीनों का प्रयोग मुख्य क्रिया के रूप मेंpossession (रखने का अधिकार) ownership (मालिकाना हक) तथा relationship (सम्बन्ध) व्यक्त करने के लिए होता है. निम्नलिखित उदाहरण जिनके माध्यम से आप इन तीनों में अंतर आसानी से समझ जायेंगे.   





(Use of Shall be & Will be)
जब क्रिया के अंत में गा / गी / गे लगा हो और दी गयी स्थिति भविष्य में स्थाई रूप से बनी रहे तो ऐसे वाक्यों का अंग्रेजी अनुवाद करते समय shall be / will be का प्रयोग किया जाता है.
सामान्यत: I / we के साथ shall be तथा अन्य सभी कर्ताओं के साथ will be का प्रयोग किया जाता है.
इस अध्याय में दिए गए उदाहरणों से आपको इनका प्रयोग करने का ढंग समझ में आ जायेगा.

सकारात्मक वाक्य (Affirmative Sentences)

तुषार उपस्थित रहेगा.
Tushar will be present.
हम लोग तैयार रहेंगे.
We shall be ready.
बॉस खुश होंगे.
Boss will be happy.
तुम एक दिन एक महान व्यक्ति बनोगे.
One day you will be a great man.
कल बहुत सर्दी होगी.
It will be very cold tomorrow.



(Use of Shall be & Will be)

नकारात्मक वाक्य (Negative Sentences)

मैं भूखा नहीं हूँगा.
I shall not be hungry.
वे दुखी नहीं होंगे.
They will not be sad.
शिक्षक व्यस्त नहीं होंगे.
The teachers will not be busy.
पानी गर्म नहीं होगा.
The water will not be warm.
पिताजी नाराज़ नहीं होंगे.
Father will not be angry.



(Use of Shall be & Will be)

प्रश्नवाचक वाक्य (Interrogative Sentences)

क्या मरीज़ स्वस्थ होगा?
Will the patient be healthy?
क्या सोना महंगा होगा?
Will gold be costly?
क्या चॉकलेट कुरकुरी होगी?
Will chocolate be crispy?
क्या कपड़े साफ़ होंगे?
Will the clothes be clean?



(Use of These & Those)
अंग्रेजी भाषा में These का अर्थ होता है – ये. इसी प्रकार Those का अर्थ होता है – वे. स्पष्ट है कि इन दोनों शब्दों का प्रयोग बहुवचन कर्ता के रूप में होता है.
ये दोनों ही Demonstrative Pronouns (संकेतवाचक सर्वनाम)/ Demonstrative Adjectives (संकेतवाचक विशेषण) हैं.
इन दोनों के साथ बहुवचन संज्ञा (plural noun) तथा बहुवचन क्रिया (plural verb) का प्रयोग होता है.
हम आपको इन दोनों के विभिन्न प्रयोगों से अवगत करवा रहे हैं.

सकारात्मक वाक्य (Affirmative Sentences)

ये सड़े अंडे हैं.These are rotten eggs.
वे मुर्गियां हैं.Those are hens.
ये डिब्बे हैं.These are boxes.
वे परदे हैं.Those are curtains.
ये लड़के खिलाड़ी हैं.These boys are players.
वे ऊनी कपड़े हैं.Those are woollen clothes.
ये सैनिक हैं.These are soldiers.
वे पुरानी पुस्तकें हैं.Those are old books.
ये पत्थर हैं.These are stones.
वे अभिनेता हैं.Those are actors.


(Use of These & Those)

 नकारात्मक वाक्य (Negative Sentences)

ये आम नहीं हैं.These are not mangoes.
वे चट्टानें सख्त नहीं हैं.Those rocks are not hard.
ये पानी की बूँदें नहीं हैं.These are not water drops.
वे गुलाम नहीं हैं.Those are not slaves.
ये आभूषण नहीं हैं.These are not ornaments.
वे बर्तन नहीं हैं.Those are not utensils.
ये बच्चे शरारती नहीं हैं.These children are not naughty.
वे नेता नहीं हैं.Those are not leaders.
ये स्वेटर बिक्री के लिए नहीं हैं.These sweaters are not for sale.
वे ईंटें मज़बूत नहीं हैं.Those bricks are not strong.




(Use of These & Those)

 प्रश्नवाचक वाक्य (Interrogative Sentences)
क्या ये जहरीले साँप हैं?Are these poisonous snakes?
क्या वे नौकर हैं?Are those servants?
क्या ये अखबार हैं?Are these newspapers?
क्या वे गायक हैं?Are those singers?
क्या ये कैदी हैं?Are these prisoners?
क्या वे जंगली जानवर हैं?Are thoese wild animals?
क्या ये मीठे बिस्कुट नहीं हैं?Are these not sweet biscuits?
क्या वे हाथी नहीं हैं?Are those not elephants?
क्या ये जूते नहीं हैं?Are these not shoes?
क्या वे मसाले नहीं हैं?Are those not spices?






(Use of This & That)
अंग्रेजी भाषा में This का अर्थ होता है – यह. इसी प्रकार That का अर्थ होता है – वह. स्पष्ट है कि इन दोनों शब्दों का प्रयोग एकवचन कर्ता के रूप में होता है.
ये दोनों ही Demonstrative Pronouns (संकेतवाचक सर्वनाम)/ Demonstrative Adjectives (संकेतवाचक विशेषण) हैं.
इन दोनों के साथ एकवचन संज्ञा (singular noun) तथा एकवचन क्रिया (singular verb) का प्रयोग होता है.

सकारात्मक वाक्य (Affirmative Sentences)
यह एक ट्रक है.This is a truck.
वह एक बस है.That is a bus.
यह एक गाय है.This is a cow.
वह एक बैल है.That is an ox.
यह पानी है.This is water.
वह दूध है.That is milk.
यह एक मेज है.This is a table.
वह एक कुर्सी है.That is a chair.
यह हीरे की अंगूठी है.This is a diamond ring.
वह एक तारा है.That is a star.

(Use of This & That)

 नकारात्मक वाक्य (Negative Sentences)
यह मेरी कार नहीं है.This is not my car.
वह आपकी मोटरसाइकिल नहीं है.That is not your motorcycle.
यह खट्टा नहीं है.This is not sour.
वह लड़का नहीं है.That is not a boy.
यह बुरा नहीं है.This is not bad.
वह मेरा मित्र नहीं है.That is not my friend.
यह सुंदर इमारत नहीं है.This is not a beautiful building.
वह पुराना किला नहीं है.That is not an old fort.
यह चुटकुला नहीं है.This is not a joke.
वह यमुना नदी नहीं है.That is not river Yamuna.



(Use of This & That)

 प्रश्नवाचक वाक्य (Interrogative Sentences)
क्या यह दही है?Is this curd?
क्या वह बंगाल की खाड़ी है?Is that the Bay of Bengal?
क्या यह सच्ची कहानी है?Is this a true story?
क्या वह एक टापू है?Is that an island?
क्या यह शर्ट ढीली नहीं है?Is this shirt not loose?
क्या वह सोनिया नहीं है?Is that not Sonia?
क्या यह एक फीचर फिल्म नहीं है?Is this not a feature film?
क्या वह बच्चा आपका बेटा नहीं है?Is that child not your son?
यह क्या है?What is this?
क्या वह मेरी नहीं है?Is that not mine?





(Use of Was/Were)
Is/am/are का जो कार्य present tense में है, वहीं कार्य was/ were का past tense में है. Was/ were का हिंदी में अर्थ ‘था, थी, थे’होता है.के निम्नलिखित उदाहरणों से इनका प्रयोग समझ में आ जाएगा :

Affirmative Sentences 
वह एक राजा था.He was a king.
आरती एक लड़की थी.Arti was a girl.
वह मेरा नौकर था.He was my servant.
यह मेरा स्कूल था.This was my school.
वे खिलाडी थे.They were players.
वे मेरे मित्र थे.They were my friends.
हम दुखी थे.We were sad.
वो खुश थी.She was happy.
उसके चाचा दुकानदार थे.His uncle was a shopkeeper.
मैं सोया हुआ था.I was asleep.
तुम वहाँ थे.You were there.
उनका घर बड़ा था.Their house was big.
रावण लंका में था.Ravana was in Lanka.
गंगा घर में थी.Ganga was in house.
उसकी पेंसिल छोटी थी.Her pencil was small.
कुआँ सूखा था.The well was dry.
अंगूर खट्टे थे.The grapes were sour.
कमरा गन्दा था.The room was dirty.
पानी ठण्डा था.The water was cold.


(Use of Was/Were)

Negative Sentences 
सुदामा धनी नहीं था.Sudama wasn’t rich.
वह मेरा मित्र नहीं था.He wasn’t my friend.
रमा गायिका नहीं थी.Rama wasn’t a singer.
सैनिक थके नहीं थे.Soldiers weren’t tired.
हम दुखी नहीं थे.We weren’t sad.
वह मेरा सहपाठी नहीं था.He wasn’t my class fellow.
वे चतुर नहीं थे.They weren’t clever.
मैं सोया नहीं था.I wasn’t asleep.
कुत्ता खेत में नहीं था.The dog wasn’t in the field.
आम पके नहीं थे.Mangoes weren’t  ripe.


(Use of Was/Were)

Interrogative Sentences
क्या वह हिन्दू था?Was he a Hindu?
क्या वे सुनार थे?Were they goldsmith?
क्या मैं पागल था?Was I a mad?
क्या वह दुल्हन थी?Was she a bride?
क्या घोड़े अस्तबल में थे?Were the horses in stable?
क्या वह तुम्हारी किताब थी?Was that your book?
क्या वह मस्जिद थी?Was it a mosque?
क्या गन्ना मीठा था?Was the sugarcane sweet?
क्या हम भूखे थे?Were we hungry?
क्या तुम वहाँ थे?Were you there?
क्या चोर जेल में था?Was the thief in the jail?



(Use of Was/Were)

Memorable Points :1. I, he, she, it, this, that तथा अन्यSingular subjects के साथ was का प्रयोग होता है.
2. We, you, they, these, those तथा अन्य plural pronouns के साथ were का प्रयोग होता है.
3. Negative sentences बनाने के लिए was/ were के बाद ‘not’ का प्रयोग होता है.
4. Interrogative Sentences बनाने के लिएwas/ were को वाक्य के प्रारंभ में लगाया जाता है. 







एसिड भाटा रोग / GERD क्या है? एसिड भाटा रोग / GERM के क्या कारण हैं? एसिड भाटा रोग / GERD के लिए घरेलू उपचार

एसिड भाटा रोग / GERD क्या है? एसिड भाटा रोग / GERM के क्या कारण हैं? एसिड भाटा रोग / GERD के लिए घरेलू उपचार एसिड भाटा रोग / GERD क...