ब्लॉग आर्काइव

बुधवार, 29 अप्रैल 2020

Have/Has (पास है/रखता है)

Rule : - Subject + Have/Has + Objects

Example

अगर सब्जेक्ट “ “ है   तो “ “ लिखेंगे
IMy (मेरा / मेरी)
YouYour (तुम्हारा / तुम्हारी)
He/Rajat (कोई नाम)His (उसका / उसकी)
She/Rajni (कोई नाम)Her (उसकी)
TheyTheir (उनका / उनकी)
ItIts (इसका / इसकी)

हिंदी वाक्यEnglish Tranlation
मेरे पास मेरी कार है ।I have my car.
तुम्हारे पास तुम्हारा पेन है ।You have your pen.
उसके पास उसकी पेंसिल है ।He has his pencil.
उसके पास अपनी कंघी है ।She has her comb.
उनके पास अपने बैग है ।They have their bags.
उसके (बकरी के) पास अपनी घंटी है ।It (goat) has its bell.
तुम्हारे पास मेरी बुक है ।You have my book.
उसकी नेलपेंट दिव्या के पास है ।Divya Has her nail-paint.
मेरे पास पैसा हैI have money
तुम्हारे पास क्या हैWhat do you have
मेरे पास पांच मोबाइल फोन है ।I have five mobile phones.
क्या उसके पास टच-फोन है?Has he touch phone?
हां, उसके पास है ।Yes. He has.
उनकी कल छुट्टी है ।They have a holiday tomorrow.
वर्तिका और अव्यन के पास एक जैसा कंबल है ।Vartika and Avyan have same blanket.



Conversation

हम लोगों को प्रतिदिन अलग-अलग लोगों से वार्तालाप करनी पड़ती है. इस भाग में हम ऐसे ही कुछ उदाहरणों से आपको परिचित करवा रहे हैं. आप इन्हें ध्यान से पढ़ें, समझें और अपने दैनिक जीवन में उन्हें प्रयोग भी करें. बेहतर हो कि आप अपने किसी मित्र को अंग्रेजी सीखने के इस अभियान में अपना भागीदार बनाएं और उसके साथ वार्तालाप करें.



Greetings and Introductions

SpeakerHindiEnglish
Aनमस्तेHello !
Bसुप्रभातGood Morning
Aआप कैसे हैं ?How are you?
Bमैं ठीक हूँ |I am fine.
Bधन्यवादThank you.
Aआप कैसे हैं ?How are you?
Bमैं अच्छा /अच्छी हूँ |I am good.



Polite Words (विनम्र शब्द)

Like :- Please, Kindly, Sorry, Excuse me, May, Glad, Hope, Welcome

Rule :- Polite Words + According to Sentence

Example

हिंदी वाक्यEnglish Tranlation
कृपया अपनी बीमारी का हाल बतांए ।Please tell me about your sickness.
कृपया अपनी कार को थोड़ा सा खिसकाए ।Please move your car a bit.
कृपया धीरे बोलें ।Please speak slowly.
अपने आप लीजिये/कीजिये ।Please help yourself.
मेरा प्रणाम कहियेगा ।Kindly convey my regards.
अच्छी सलाह के लिये आपका धन्यवाद ।Thanks for your good advice.
कृपादृष्टि के लिये बहुत बहुत धन्यवाद ।Thank you very much for the favor.
माफ कीजियेगा, मैं लेट हूँ ।Sorry, I am late.
मुझे बड़ा दुख है । (दुखद समाचार सुनकर)I am very sorry. (on hearing sad news)
असुविधा के लिये माफ करें ।Sorry for the inconvenience.
माफ कीजिये, मुझे थोड़े समय के लिये जाना है ।Excuse me, I am to go for a while.
माफ कीजिये (महोदय/महोदया/Ms अनु), परन्तु मुझे लगता है की आप गलत है ।Excuse me (Sir/Madam/Ms Anu), but I think you are wrong.
माफ कीजिये, क्या यह सीट खाली है?Excuse me, is this seat empty?
माफ कीजिये, क्या यह आपकी छतरी है?Excuse me, is this your umbrella?
माफ कीजिये, हनुमान मन्दिर कहां है?Excuse me, where is Hanumaan temple?
माफ कीजिये, आपके काम में बाधा डाली ।Sorry to have disturbed you.
मुझे कहने की इजाजत दें ।Allow me to say.
इस समस्या को सुलझाने की मुझे इजाजत दें ।Allow me to solve this problem.
आपका स्वागत है ।You are welcome.
मुझे आपके भाई के बारे में सुनकर बहुत दुख हुआ ।I am very sorry to hear about your brother.
क्या मैं अंदर आ सकता हूँ?May I come in, please?
हां, आ जाइए ।Yes, please come in.
बड़ी खुशी से ।With great pleasure.
अवश्य ।Off course.
आपकी मेहमान-नवाजी का शुक्रिया ।Thanks for your hospitality.
आपकी मेहमान-नवाजी का बहुत बहुत शुक्रिया ।Thank you very much for your hospitality.
मैं आपका बहुत आभारी हूँ ।I am very grateful to you.
मैं आपका बहुत आभारी होऊंगा ।I shall be very grateful to you.
मैं समय पर नही आ सका इसलिये माफी मांगता हूँ ।I am sorry. I could not make it in time.
मेरी और से माफी मांग लीजियेगा ।Please convey my apologies.
कृपया आराम महसूस कीजिये ।Please be comfortable.
जरा ध्यान दीजिये ।Please pay attention. OR May I have your attention, please?
जरा मुझे बोलने दें या देंगे?Will you please permit me to speak?
कृपया आराम से बैठिये ।Please make yourself comfortable.
आपसे मिलकर खुशी हुई ।Glad to meet you.
आशा है आप मजे में हैं ।Hope you are enjoying yourself/yourselves.
विश्वास है की आपकी सेहत अच्छी है ।Trust that you are in good health.
कृपया मुझे भी कुछ समय दीजिये ।Please give sometime to me also.
माफ कीजिये, मैं आपको नही जानता ।Sorry, I do not know you.
लड़का व्यस्त दुकानदार का ध्यान आकर्षित करते हुए कहता है>> माफ कीजियेगा, क्या आपके पास जेटर पेन है?Boy addresses to busy shopkeeper >> Excuse me, do you have Jetter Pen?
दुकानदार >> माफ कीजिये, हम नही रखते हैं ।Shopkeeper >> Sorry, we do not keep.
दुकानदार >>अवश्य, हमारे पास है ।Shopkeeper >> Sure. We have.
लड़का >> मुझे तीन पेन दीजिये ।Boy >> Please give me three pen.
दुकानदार >> खुल्ले पैसे दीजियेगा ।Shopkeeper >> Please give change.
लड़का >> माफ कीजियेगा, मेरे पास चेंज नही है ।Boy >> Sorry, I do not have change.
दुकानदार >> कोई बात नही । 50 का नोट दीजियेगा ।Shopkeeper >> Does not matter. Please give fifty rupee note.
लड़का >> ठीक है । यह लीजिये ।Boy >> Fine. Here it is.
दुकानदार >> धन्यवाद ।Shopkeeper >> Thank you.
लड़का >> स्वागत है या आपका स्वागत है ।Boy >> Welcome or You are welcome.




Is/Am/Are (है/हूँ/हो) Rules

Rule :- Subject + Is/Am/Are + Object

Example

हिंदी वाक्यEnglish Tranlation
मैं डॉक्टर हूँ ।I am a Doctor.
वह एक अध्यापक है ।He is a teacher.
वह मेरे अंकल है ।He is my uncle.
तुम्हारे अंकल मेरे टीचर नही है ।Your uncle is not my teacher.
वे भीड़ का एक हिस्सा है ।They are a part of the crowd.
वे संगीतकार नही है ।They are not musicians.
क्या वे आतंकवादी है?Are they terrorist?
क्या यह तुम्हारी पुस्तक है?Is this your book?
वह पुस्तक मेरी नही है ।That book is not mine.
क्या वह तुम्हारा लक्की पेन है?Is that your lucky pen?
हां, है ।Yes, it is or it's.
नही, यह नही है ।No, it is not or it isn't.




Was/Were (था/थी/थे) Rules

Rule :- Subject + Was/Were + Object

Example

हिंदी वाक्यEnglish Tranlation
अव्यन मेरा अच्छा स्टूडेंट था ।Avyan was my best student.
क्या वे तुम्हारे कर्मचारी थे?Were they your worker?
तुम कल अनुपस्थित थे ।You were absent yesterday.
क्या वह तुम्हारा भाई था?Was he your brother?
क्या परसों वह दिल्ली में था?Was he in Delhi day before yesterday?
नही, वह नही था ।No, he wasn't.
नही, उस दिन वह मुम्बई में था ।No, he was in Mumbai on that day.
किंगकांग बहुत बलशाली था ।Kingkong was very strong.
क्या रूबी तुम्हारी पक्की दोस्त नही थी?Was Ruby not your fast friend?
वे अच्छे लोग नही थे ।They were not good persons.
क्या वे बेईमान थे?Were they dishonest?
हाँ, वे थे ।Yes. They were.
नही, वे नही थे ।No. They weren't.
डिनर तैयार था ।Dinner was ready.
वे डिनर टेबल पर बैठे थे ।They were sitting at dinner table.




Present Indefinite Tense

Simple Rule :- Subject + Verb (Ist form) + s/es + object 

Introductions of Present Indefinite Tense
Present Indefinite के वाक्य – ता हे, ता हु, ती हे, टी हें , ते हे ,ते हें आदि के साथ समाप्त होते हें , जब भी आप एसे वाक्य देखे तो आप समझ जाएं की यह प्रजेंट indefinite हे

उदाहरण :-

1. वह खाना खाती हे
2. सीता गाना गाती हे
3 वे स्कुल जाते हें
4 मै पानी पीत हूं
Now lets start with Characteristics of Present Indefinite Tense.
There are four Characteristics of Present Indefinite Tense they are.
  1. Affirmative Sentences
  2. Negative Sentences
  3. Interogative sentences
  4. Interogative Negative sentences
Affirmative Sentences :-
Those sentences in which the subject does some work or those sentences whose answer is in yes means they don’t have words like any questions, or negative feel.
जिन वाक्यों में सब्जेक्ट किसी कार्य को करता हे और उसका उत्तर हं में हो तो उसे हम अफ्फिरमेटीव सेंटेंस कहते हे

Rules of Creating Affirmative Sentences

1. इन वाक्यों में I , we, you और they के साथ verb की first form लगा देते हे
2. he ,she , it और single noun के साथ वर्ब की first  form के साथ s या es  लगा देते हे
for example
वह खाना खाता हे     He eats food (यहाँ पर he के साथ वर्ब में s  लगा हे
तुम खाना खाते हो     You eat food (लेकिन यहाँ पर you के साथ s  या es  नहीं लगा है )
Some more examples
हम प्रातः काल उठते हे     We get up in the morning
हम अपना पाठ याद करते है     We learn our lesson.
वे कार चलाते है      They drive car

Rules of Creating Negative Sentences

जिन sentence में किसी चीज के न होने का बोथ होता है उनको हम negative सेंटेंस कहते हे या जिन sentences का उत्तर नही में आता हे वे सभी नेगेटिव sentence होते हें 
If you get an answer of question in “NO” then the sentence is negative.
Rule of creating Present Indefinite Tense Negative sentences
1. I ,We ,You ,They , एंड plural Noun के साथ  नेगेटिव वाक्यों में “Do Not ” के साथ verb  की फर्स्ट form का प्रयोग करते हे
2. He , She , It and singular Noun के साथ Negative वाक्यों में “Does Not ” का प्रयोग करते हे and Verb की first form
For example
मै स्कूल नहीं जाता हुं         I do not go to school.
वह खाना नहीं खाती है         He does not eat Food.
राम गाना नहीं गाता हें         Ram does not sing.
वे कर नहीं चलाते हें        They do not drive car
बाहर बूंदा बांदी नहीं होती हे         It does not drizzle outside

More Example

हिंदी वाक्यEnglish Tranlation
सूर्य पश्चिम में डूबता है ।The Sun sets in the west.
क्या सूर्य पश्चिम में डूबता है?Does the sun set in the west?
हाँ, सूर्य पश्चिम में डूबता है । (हाँ, डूबता है ।)Yes, the sun sets in the west. (Yes, it does.)
नही, सुर्य पश्चिम में नही डूबता है । (नही, नही डूबता है ।)No, the sun does not set in the west. (No, it doesn't.)
लोगो को छोटा भाषण पसंद आता है ।People like a short speech.
क्या लोगो को छोटा भाषण पसंद आता है?Do people like a short speech?
हाँ, लोगो को छोटा भाषण पसंद आता है । (हाँ, आता है ।)Yes, people lika a short speech. (Yes, they do.)
नही, लोगो को छोटा भाषण पसंद नही आता है । (नही, नही पसंद आता है)No, people do not like a short speech. (No, they don't.)
अब हमारे दादाजी सब कुछ भूल जाते हैं ।Now our grandfather forgets everything.
क्या अब हमारे दादाजी सब कुछ भूल जाते हैं?Does now our grandfather forget everything?
नही, अब हमारे दादाजी सब कुछ नही भूलते हैं । (नही, नही भूलते हैं ।)No, now our grandfather does not forget everything. (No, he doesn't.)
हाँ, अब हमारे दादाजी सब कुछ भूल जाते हैं । (हाँ, भूल जाते हैं ।)Yes, now our grandfather forgets everything. (Yes, he does.)
पक्षी रोज सुबह चहचहाते हैं ।Birds chirp daily in the morning.
क्या पक्षी रोज सुबह चहचहाते हैं?Birds do not chirp in the morning daily.
हाँ, पक्षी रोज सुबह चहचहाते हैं । (हाँ, चहचहाते हैं ।)Yes, birds chirp in the morning daily. (Yes, they do.)
नही, पक्षी रोज सुबह नही चहचहाते है । (नही, नही चहचहाते है् ।)No, birds do not chirp daily in the morning. (No, they don’t)
लालची लोग अपनी इज्जत खो देते हैं ।Greedy persons lose their reputation.
क्या लालची लोग अपनी इज्जत खो देते हैं?Do greedy persons lose their reputation?
हाँ, लालची लोग अपनी इज्जत खो देते हैं । (हाँ, खो देते हैं ।)Yes, greedy persons lose their reputation. (Yes, they do.)
नही, लालची लोग अपनी इज्जत नही खोते हैं । (नही, नही खोते हैं ।)No, greedy persons do not lose their reputation.(No, they don't.)





कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thanks a lot for a sweet comments

एसिड भाटा रोग / GERD क्या है? एसिड भाटा रोग / GERM के क्या कारण हैं? एसिड भाटा रोग / GERD के लिए घरेलू उपचार

एसिड भाटा रोग / GERD क्या है? एसिड भाटा रोग / GERM के क्या कारण हैं? एसिड भाटा रोग / GERD के लिए घरेलू उपचार एसिड भाटा रोग / GERD क...