ब्लॉग आर्काइव

सोमवार, 27 अप्रैल 2020

1:-बच्चो को बुखार होने पर उपचार,|2:-बच्चो 10:-बच्चो के तुतलाने / हकलाने का उपचार मुँह में छाले होने पर उपचार,|3:- बच्चे को कब्ज होने पर उपचार,|4:-बच्चो के सूखा रोग का उपचार|,5:-बच्चो के गुदा में फुंसी होने पर उपचार ,|6:-बच्चो के पेट में कीड़े होने पर उपचार,||7:-बच्चो के दस्त का उपचार,|8:-बच्चो का नींद में पेशाब करने का उपचार,|9:-बच्चो के दूध उगलने का उपचार,|10:-बच्चो के तुतलाने / हकलाने का उपचार ,|

1:-बच्चो को बुखार होने पर उपचार

उपचार - 1:
हल्का बुखार होने पर, थोड़ा सा काली मिर्च का चूर्ण लेकर, 1 चम्मच तुलसी के रस और शहद में मिलाकर बच्चो को दिन में 3 बार देने से बुखार ठीक हो जाता है
उपचार - 2:
प्याज को बारीक काटकर, बच्चे के सिर और पेट पर रखे, जल्दी ही बुखार काम हो जाएंगा

2:-बच्चो के मुँह में छाले होने पर उपचार

उपचार - 1:
सुहागे की खील को पीसकर, शहद में मिलाकर, छालो पर लगाने से छाले शीघ्र ही ठीक हो जाते है
उपचार - 2:
पीपल के पत्तो को पीसकर पेस्ट बना ले, इस पेस्ट को छालो पर लगाए, जल्दी ही छाले ठीक हो जाएंगे
उपचार - 3:
ताजा आंवले का रस निकाल कर, साफ़ रूई से बच्चो को छालो पर यह रास लगाए, छाले जल्दी ही ठीक हों जाएंगे

3:- बच्चे को कब्ज होने पर उपचार

उपचार - 1:
बड़ी हरड को पानी में घिसे, उसमे चने के दाने जितना काला नमक मिलाएं, इस मिश्रण को दिन में 3 बार गुनगुने पानी के साथ बच्चे को पिलाये, कब्ज से शीघ्र ही राहत मिलेगी
उपचार - 2:
नीम के तेल का फाहा भर कर गुदा में लागाये, शीघ्र ही बच्चो को कब्ज से राहत मिलेगी


4:-बच्चो के सूखा रोग का उपचार

उपचार - 1:
3-4 माशा हरमल बुरी को पीसकर, बच्चो को खिलाये, कुछ ही समय में सूखा रोग ठीक हो जाएगा
उपचार - 2:

1 रत्ती भर काला चूना लेकर, थोड़े से शहद में मिलाकर चटायें, ऊपर से धारोष्ण दूध पिलाये, कुछ ही दिनों में सूखा रोग दूर हो जाएगा


5:-बच्चो के गुदा में फुंसी होने पर उपचार

उपचार - 1:
थोड़ा सा हल्दी पाउडर लेकर मख्खन में मिलाकर, बच्चो के गुदा में लगाये, शीघ्र ही फुंसियों से राहत मिलेगी
उपचार - 2:
हरी दूब (घास) को पीसकर पेस्ट बना ले, इस पेस्ट का लेप लगाने से भी गुदा की फुंसियों से मुक्ति मिलती है
उपचार - 3:
तुलसी के पत्तो को पीसकर लेप बना ले, इस लेप को गुदा में रोगग्रस्त स्थान पर लगाए, शीघ्र ही आराम मिलेगा



6:-बच्चो के पेट में कीड़े होने पर उपचार

उपचार - 1:
केले की जड़ को सुखाकर, पीसकर चूर्ण बना ले, 2 चुटकी चूर्ण गुनगुने पानी के साथ बच्चो को खिलाएं, 2-3 दिन में पेट के कीड़े नष्ट हो जाएंगे
उपचार - 2:
काले जीरे का चूर्ण शहद के साथ मिलाकर बच्चो को चटायें, ऐसा करने से पेट के कीड़े नष्ट हो जाएंगे


7:-बच्चो के दस्त का उपचार

उपचार - 1:
सोंठ, बेलगिरी और जायफल का चूर्ण बना कर, 1_चौथाई चम्मच चूर्ण दिन में 2 बार पानी के साथ बच्चो को देने से दस्त ठीक हो जाते है
उपचार - 2:
पतले दस्त होने पर, थोड़ा सा जायफल का चूर्ण 1 चम्मच शहद में मिलाकर दिन में 4 बार बच्चे को पिलाये, शीघ्र ही दस्त ठीक हो जाएंगे
उपचार - 3:
जामुन के ताजा रस को बकरी के दूध में मिलाकर पीने से बच्चों में दस्त ठीक हो जाते है
उपचार - 4:
खिरनी की छाल को पीसकर आधा चम्मच पेस्ट बना ले, फिर उसे 1 चम्मच शहद में मिलाकर बच्चे को पिलाये, 1-2 दिन में ही बच्चे के दस्त ठीक हो जाएंगे


8:-बच्चो का नींद में पेशाब करने का उपचार

उपचार - 1:
बच्चे को सोने से 1 घंटे पहले हल्का भोजन दे, रात को तरल पदार्थ कम दे, और अर्धरात्रि में बच्चे को नींद से जगाकर पेशाब करा ले
उपचार - 2:
बच्चे को 8-10 किशमिश और 2 अखरोट प्रतिदिन खिलाये, ऐसा करने से कुछ ही दिनों में नींद में पेशाब करने की समस्या दूर हो जाएंगी
उपचार - 3:
सोते समय बच्चे को 1 चम्मच शहद चटाने से नींद में पेशाब करने से मुक्ति मिलती है


9:-बच्चो के दूध उगलने का उपचार

उपचार - 1:
दूध पिलाने से पहले, बच्चे की माँ को 1 गिलास स्वच्छ पानी पीना चाहिये, इससे बच्चे को माँ का दूध आसानी से पच जाएगा
उपचार - 2:
1 कप दूध को उबालते समय उसमे 1 चम्मच सौंफ डाले, इससे बच्चे के पेट में दूध आसानी से पच जाएगा
उपचार - 3:
आधा चम्मच अदरक का रस, आधा चम्मच नींबू का रस और 1 चम्मच शहद मिलाकर बच्चे को चटाये, इससे दूध को पचाने में आसानी होगी
उपचार - 4:
आधा चम्मच अदरक का रस और आधा चम्मच प्याज का रस मिलाकर बच्चे को पिलाने से दूध उगलने की समस्या से मुक्ति मिलती है


10:-बच्चो के तुतलाने / हकलाने का उपचार

उपचार - 1:
बच्चे को 1 ताजा हरा आंवला चबा_चबा कर खिलाये, कुछ ही दिनों में तुतलाना और हकलाना दूर हो जाएगा
उपचार - 2:
फूले हुए सुहागे को शहद में मिलाकर जीभ पर रगड़ने से कुछ ही हफ़्तों में हकलाना दूर होता है
उपचार - 3:
थोड़े से तेजपात को जीभ के नीचे रखे, प्रतिदिन 2 बार कुछ समय के लिए ऐसा करे, कुछ ही हफ़्तों में हकलाना ठीक हो जाता है
उपचार - 4:
2 काली मिर्च मुँह में रखकर चबाये और चूसे, प्रतिदिन बार ऐसा करने से कुछ ही महीनो में बच्चो का तुतलाना और हकलाना दूर हो जाएगा


अस्वीकरण: इस साइट पर उपलब्ध सभी जानकारी और लेख केवल शैक्षिक उद्देश्यों के लिए हैं। यहाँ पर दी गयी जानकारी का उपयोग किसी भी स्वास्थ्य संबंधी समस्या या बीमारी के निदान या उपचार हेतु बिना विशेषज्ञ की सलाह के नहीं किया जाना चाहिए। चिकित्सा परीक्षण और उपचार के लिए हमेशा एक योग्य चिकित्सक की सलाह लेनी चाहिए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thanks a lot for a sweet comments

एसिड भाटा रोग / GERD क्या है? एसिड भाटा रोग / GERM के क्या कारण हैं? एसिड भाटा रोग / GERD के लिए घरेलू उपचार

एसिड भाटा रोग / GERD क्या है? एसिड भाटा रोग / GERM के क्या कारण हैं? एसिड भाटा रोग / GERD के लिए घरेलू उपचार एसिड भाटा रोग / GERD क...