1:-दाद का उपचार
उपचार - 1:
गेंदे के फूलों का रस दाद पर लगाये, फिर दाद पर उबले हुए पत्तो की पुल्टिस बाँध दे, ऐसा करने से दाद शीघ्र ठीक हो जाता है|
उपचार - 2:
5 ग्राम काली मिर्च को पीसकर, आधा चम्मच गाय के घी के साथ लेने से हर प्रकार का दाद ठीक हो जाता है|
उपचार - 3:
अजवाइन को गर्म पानी में पीसकर दाद पर लगाये| अजवाइन को पानी में उबाले और इस पानी से दाद को धोएं| ऐसा करने से दाद 3-4 दिन में ठीक हो जाता है|
उपचार - 4:
सुबह, दोपहर और रात को सोने से पहले दाद पर केवल हल्दी का लेप करने से भी दाद 3-4 दिनों में ठीक हो जाता है|
उपचार - 5:
दाद के स्थान पर खुजाकर दिन में 3-4 बार निम्बू मलने से दाद ठीक हो जाता है|
उपचार - 6:
दाद की खुजली मिटाने के लिए, गाजर को कसकर उसमे थोडा सेंध नमक मिलाकर तवे पर सेंक ले| फिर उसे दाद पर बांध दे, इससे खुजली में आराम मिलता है|
उपचार - 7:
छोटे बच्चो के दाद पर, लहसुन की कलि को जलाकर उसकी राख को शहद में मिलाकर दाद पर मलने से लाभ होता है|
2:-बालतोड़ फुन्सी का इलाज
उपचार - 1:
पीसी हुई मेहँदी को भिगोकर बालतोड़ के स्थान पर गाढ़ा_गाढ़ा लेप करने से बालतोड़ जल्दी ही ठीक हो जाता है|
उपचार - 2:
50 ग्राम नीम के पत्तो को पीसकर एक टिकिया बना ले, और इसे बालतोड़ से उत्पन्न फोड़े पर लगाये| शीघ्र ही लाभ मिलेगा|
उपचार - 3:
बालतोड़ होने के प्रारम्भ में गेंहू के 15-20 दानो को मुह में चबाकर बालतोड़ पर दिन में 2-3 बार बांधे| ऐसा करने से बालतोड़ शीघ्र ठीक हो जाएगा और पकेगा भी नहीं|
3:-खुजली का उपचार
उपचार - 1:
नीम की कोपलों को पानी में उबालकर उस पानी के इस्तेमाल से खुजली ठीक होती है| नीम की छाल को अन्दर की तरफ से पानी में घिसकर लगाने से भी खुजली ठीक होती है|
उपचार - 2:
बिना नमक मिलाये चने के आटे की रोटी खाने से भी खुजली ठीक हो जाती है|
उपचार - 3:
नारियल के तेल में निम्बू का रस मिलाकर मालिश करने से भी खुजली में लाभ होता है| यदि खुजली से दाने हो जाए तो गरम पानी में निम्बू का रस डालकर नहायें|
उपचार - 4:
1 ग्राम काली मिर्च का चूर्ण, 1 चम्मच गाय के घी के साथ लेने से भी खुजली ठीक होती है|
उपचार - 5:
20 ग्राम नारियल के तेल में 1 ग्राम कपूर मिलाकर खुजली के स्थान पर लगाने से आराम मिलता है|
उपचार - 6:
सत्यानाशी की जड़ को पत्थर पर थूककर घिस ले, फिर इसे खुजली वाले स्थान पर लगाए, शीघ्र आराम मिलता है|
उपचार - 7:
त्रिफला का चूर्ण सोते समय पानी के साथ लेने से खुजली में लाभ होता है| जब तक खुजली पूरी तरह ठीक नहीं हो जाते, प्रतिदिन त्रिफला का इस्तेमाल करते रहे| गुड, तेल, और खटाई का परहेज करे|
4:-सफ़ेद दाग का इलाज
उपचार - 1:
2 कप बथुए के पत्ते का रस निकाल कर इसे आधा कप टिल का तेल मिलाकर पकाए| जब सिर्फ तेल शेष रह जाए तब उतार कर रख ले| इस तेल को प्रतिदिन सफ़ेद दागो पर लगाने से दाग ठीक हो जायेंगे|
उपचार - 2:
सफ़ेद दाग पर तुलसी का तेल प्रतिदिन 3 बार लगाने से कुछ ही महीनो में सफ़ेद दाग दूर हो जाते है|
उपचार - 3:
1 मुठ्टी काले चने और 10 ग्राम त्रिफला चूर्ण को 1 गिलास पानी में भिगो कर रखे| जब चने अंकुरित हो जाए तो इन चनो को खूब चबा_चबाकर खाने से सफ़ेद दाग कुछ महीनो में ठीक हो जाते है|
उपचार - 4:
उड़द के आटे को भिगोकर पुनः पीस ले| इस पिसे हुए आटे को सफ़ेद दाग पर प्रतिदिन 4 महीने तक लगाने से सफ़ेद दाग दूर हो जाते है|
उपचार - 5:
नीम की पत्तियां, नीम के फूल, और नीम की निम्बौलियाँ (सब सूखे हुए) बराबर मात्र में लेकर पीस ले| इस चूर्ण को 1 चम्मच प्रतिदिन लेने से भी सफ़ेद दाग कुछ हफ्तों में ठीक हो जाता है|
उपचार - 6:
कुछ महीने तक अखरोट का सेवन करने से भी सफ़ेद दाग दूर होते है|
5:-फोड़े_फुन्सी का उपचार
उपचार - 1:
नीम की पत्तियों को पानी के साथ पीसकर पेस्ट बना कर फोड़े_फुन्सियो पर लगाने से भी जल्दी आराम मिलता है
उपचार - 2:
एक गिलास पानी में 1 चम्मच हल्दी पाउडर मिला कर प्रतिदिन सुबह पीने से खून साफ़ होता है और फोड़े_फुंसी निकलना बंद हो जाते है|
उपचार - 3:
चेहरे की फुंसियो को कभी भी दबाकर पीव नहीं निकाले अन्यथा उनके निशान रह जाते है|
उपचार - 4:
3-4 हल्दी की गाँठ आग में जलाए, फिर उसे बारीक पीस कर 100 मिली o पानी में घोले| इस पेस्ट को फोड़े_फुंसी पर लगाते रहे, जल्दी ही फोड़ा फूट कर ठीक हो जाएगा| हल्दी जीवाणु नाशक होती है|
उपचार - 5:
प्याज को काटकर उसकी परते फोड़े पर रखकर बाँध दे| कुछ ही बार ऐसा करने से फोडा_फुंसी पाक जाएगा| फिर उसे मामूली दबा कर पीव निकाले, जिससे वो ठीक हो जाएगा|
उपचार - 6:
50 मिलीo करेले के रस में 1 नीम्बू का रस मिलाकर कुछ सप्ताह तक लेने से फोड़े_फुंसियो से राहत मिलती है
उपचार - 7:
100 मिली o पानी को उबाले, उसमे मक्के का आटा डाल कर घोलते रहे| जब ये पेस्ट गाढ़ा हो जाए तब आंच से उतार ले| इस पेस्ट को फोड़े_फुन्सी पर 3 घंटे के अंतराल पर लगाए| इससे फोड़ा जल्दी पक कर ठीक हो जाएगा|
उपचार - 8:
प्याज और लहसुन के रस को बराबर मात्रा में मिलाकर फोड़े_फुंसी पर दिन में 3 बार लगाए| फोड़े_फुंसी के लिए उत्तम उपचार है|
6:-गुहेरी फुंसी का उपचार
उपचार - 1:
सहजन की पत्तियों को पीसकर टिकिया बनाकर आँखों पर बाँधने से भी गुहेरी ठीक होती है
उपचार - 2:
इमली के बीज (पहले 3 दिन पानी में भिगो कर रखे) की गिरी को पत्थर पर घिसकर गुहेरी फुन्सी पर लेप करने से तत्काल आराम मिलता है| कुछ ही घंटो में गुहेरी ठीक हो जाती है और दुबारा भी नही होती|
उपचार - 3:
सुबह शाम 2-3 ग्राम त्रिफला चूर्ण गाय के दूध के साथ सेवन करने से गुहेरी निकलना ठीक भी होता है और भविष्य में निकलना बंद हो जाता है
उपचार - 1:
थोड़ा सा हल्दी पाउडर लेकर मख्खन में मिलाकर, बच्चो के गुदा में लगाये, शीघ्र ही फुंसियों से राहत मिलेगी
उपचार - 2:
हरी दूब (घास) को पीसकर पेस्ट बना ले, इस पेस्ट का लेप लगाने से भी गुदा की फुंसियों से मुक्ति मिलती है
उपचार - 3:
तुलसी के पत्तो को पीसकर लेप बना ले, इस लेप को गुदा में रोगग्रस्त स्थान पर लगाए, शीघ्र ही आराम मिलेगा
उपचार - 1:
चमेली के तेल में थोडा सा अलुआ पीसकर उसे हलकी गर्म करके, इसकी 2-3 बूंदे कान में डालने से खुजली ठीक होती है
उपचार - 2:
सिरका और तेल बराबर मात्रा में मिलाकर कान में डालने से काना की खुजली शीघ्र ठीक होती है
उपचार - 3:
थोड़े से निम्बू के रस में ग्लीसरीन मिलाकर एक साफ़ रूई से कान में लगाने से कान की खुजली दूर होती है
उपचार - 1:
चेहरे के निचे और गर्दन पर कालापन होने पर, निम्बू के छिलके गर्दन पर रगड़ने से कुछ ही दिनों में कालापन दूर हो जाएगा
उपचार - 2:
चेहरे पर मुहांसों के दाग होने पर, दही का उबटन के रूप में इस्तेमाल करे, कुछ ही दिनों में चेहरे से दाग गायब हो जायेंगे
उपचार - 3:
आलू उबालकर छिलके उतारकर, छिल्को को चेहरे पर रगड़े, मुहांसे और मुहांसों के दाग दूर हो जायेंगे
उपचार - 4:
चेहरे पर प्रतिदिन नारियल पानी लगाने से भी चेहरे पर निखार आता है
उपचार - 5:
संतरे के छिलके और निम्बू के छिलके को बारीक पीस ले, इस मिश्रण को दूध में मिलाकर चेहरे पर लेप करे, 1 घंटे बाद चेहरा धो ले, कुछ ही दिनों में चेहरा निखर जाएगा
उपचार - 6:
चेहरे पर जहाँ पर भी गहरे चकते हो, वहां पर निम्बू में फिटकरी भरकर रगड़े, इससे चकते हलके हो जायेंगे और कुछ ही दिनों में चेहरे पर निखार आएगा
उपचार - 7:
संतरे के छिलके को पीसकर सुखा ले, इसमें नारियल का तेल और थोडा सा गुलाबजल मिलाकर चेहरे पर लगाए, कुछ ही दिनों में त्वचा कोमल बनेगी और चेहरे पर निखार आ जाएगा
उपचार - 8:
आलू और निम्बू का रस समान मात्रा में लेकर चेहरे पर लगाए, 40 मिनट बाद धो ले, कुछ ही दिनों में चेहरे के दाग_धब्बे दूर हो जायेंगे और चेहरा चमकने लगेगा
उपचार - 9:
प्रतिदिन 1 गिलास टमाटर के रस में थोडा सा नमक, जीरा और काली मिर्च मिलाकर पिए, कुछ ही दिनों में चेहरे की त्वचा में निखार आएगा
अस्वीकरण: इस साइट पर उपलब्ध सभी जानकारी और लेख केवल शैक्षिक उद्देश्यों के लिए हैं। यहाँ पर दी गयी जानकारी का उपयोग किसी भी स्वास्थ्य संबंधी समस्या या बीमारी के निदान या उपचार हेतु बिना विशेषज्ञ की सलाह के नहीं किया जाना चाहिए। चिकित्सा परीक्षण और उपचार के लिए हमेशा एक योग्य चिकित्सक की सलाह लेनी चाहिए।
7:-बच्चो के गुदा में फुंसी होने पर उपचार
उपचार - 1:
थोड़ा सा हल्दी पाउडर लेकर मख्खन में मिलाकर, बच्चो के गुदा में लगाये, शीघ्र ही फुंसियों से राहत मिलेगी
उपचार - 2:
हरी दूब (घास) को पीसकर पेस्ट बना ले, इस पेस्ट का लेप लगाने से भी गुदा की फुंसियों से मुक्ति मिलती है
उपचार - 3:
तुलसी के पत्तो को पीसकर लेप बना ले, इस लेप को गुदा में रोगग्रस्त स्थान पर लगाए, शीघ्र ही आराम मिलेगा
8:'कान में खुजली का उपचार
उपचार - 1:
चमेली के तेल में थोडा सा अलुआ पीसकर उसे हलकी गर्म करके, इसकी 2-3 बूंदे कान में डालने से खुजली ठीक होती है
उपचार - 2:
सिरका और तेल बराबर मात्रा में मिलाकर कान में डालने से काना की खुजली शीघ्र ठीक होती है
उपचार - 3:
थोड़े से निम्बू के रस में ग्लीसरीन मिलाकर एक साफ़ रूई से कान में लगाने से कान की खुजली दूर होती है
9:-चेहरे के दाग_धब्बो का उपचार
उपचार - 1:
चेहरे के निचे और गर्दन पर कालापन होने पर, निम्बू के छिलके गर्दन पर रगड़ने से कुछ ही दिनों में कालापन दूर हो जाएगा
उपचार - 2:
चेहरे पर मुहांसों के दाग होने पर, दही का उबटन के रूप में इस्तेमाल करे, कुछ ही दिनों में चेहरे से दाग गायब हो जायेंगे
उपचार - 3:
आलू उबालकर छिलके उतारकर, छिल्को को चेहरे पर रगड़े, मुहांसे और मुहांसों के दाग दूर हो जायेंगे
उपचार - 4:
चेहरे पर प्रतिदिन नारियल पानी लगाने से भी चेहरे पर निखार आता है
उपचार - 5:
संतरे के छिलके और निम्बू के छिलके को बारीक पीस ले, इस मिश्रण को दूध में मिलाकर चेहरे पर लेप करे, 1 घंटे बाद चेहरा धो ले, कुछ ही दिनों में चेहरा निखर जाएगा
उपचार - 6:
चेहरे पर जहाँ पर भी गहरे चकते हो, वहां पर निम्बू में फिटकरी भरकर रगड़े, इससे चकते हलके हो जायेंगे और कुछ ही दिनों में चेहरे पर निखार आएगा
उपचार - 7:
संतरे के छिलके को पीसकर सुखा ले, इसमें नारियल का तेल और थोडा सा गुलाबजल मिलाकर चेहरे पर लगाए, कुछ ही दिनों में त्वचा कोमल बनेगी और चेहरे पर निखार आ जाएगा
उपचार - 8:
आलू और निम्बू का रस समान मात्रा में लेकर चेहरे पर लगाए, 40 मिनट बाद धो ले, कुछ ही दिनों में चेहरे के दाग_धब्बे दूर हो जायेंगे और चेहरा चमकने लगेगा
उपचार - 9:
प्रतिदिन 1 गिलास टमाटर के रस में थोडा सा नमक, जीरा और काली मिर्च मिलाकर पिए, कुछ ही दिनों में चेहरे की त्वचा में निखार आएगा
अस्वीकरण: इस साइट पर उपलब्ध सभी जानकारी और लेख केवल शैक्षिक उद्देश्यों के लिए हैं। यहाँ पर दी गयी जानकारी का उपयोग किसी भी स्वास्थ्य संबंधी समस्या या बीमारी के निदान या उपचार हेतु बिना विशेषज्ञ की सलाह के नहीं किया जाना चाहिए। चिकित्सा परीक्षण और उपचार के लिए हमेशा एक योग्य चिकित्सक की सलाह लेनी चाहिए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thanks a lot for a sweet comments