प्रसव पीड़ा का उपचार
उपचार - 1:
सांप की केंचुली की धूनी जनेन्द्रिय में देने से बच्चा शीघ्र ही पेट से बाहर आ जाता है, और पीड़ा से भी राहत मिलती है
उपचार - 2:
गूलर की छाल कूटकर, पानी में जोश देकर पिलाने से भी प्रसव पीड़ा से राहत मिलती है और प्रसव आसानी से होता है
उपचार - 3:
बच्चा पैदा होने से तुरंत पहले, अमलताश 1 तोला पानी में जोश देकर, थोड़ी शक्कर मिलाकर गर्भिणी को पिलाएं, प्रसव पीड़ा से राहत मिलेगी
पुत्र योग होने का उपाय
उपचार - 1:
ढाक के ताजा पत्तो को दूध में पीसकर, गर्भिणी को तीसरे से पांचवे मॉस तक प्रतिदिन सेवन कराएं, स्वस्थ पुत्र उत्पन्न होने के योग होते है
उपचार - 2:
2 तोला पीपल की ताजी जटा लेकर आधा किलो दूध में आग पर औटाये, आधा दूध शेष रहने पर छान लें, इसमें चीनी और शहद मिलाकर, मासिक धर्म होने के 5वे दिन से 15 वे दिन तक सेवन करे, गर्भ ठहरने पर स्वस्थ पुत्र उत्पन्न होने के योग होते है
गर्भपात से बचने का उपचार
उपचार:
पीपल की जटा, समुद्र फल, और सालम मिश्री को बराबर मात्रा में पीसकर चूर्ण बना ले, आधा_आधा चम्मच चूर्ण 3 दिन तक, सुबह_शाम दूध के साथ पीये, गर्भ को सुरक्षित रखने में मदद मिलेगी
मूत्राशय में पत्थरी दर्द का उपचार
उपचार - 1:
पत्थरी के दर्द में पीड़ा वाले स्थान पर नौशादर अथवा पान को पीसकर उसका लेप करने से दर्द में राहत मिलती है
उपचार - 2:
दर्द में राहत न मिलने पर डॉक्टर की सलाह जरूर ले
उपचार - 3:
जुलाब देकर रोगी का पेट साफ करे, और गर्म पानी में बैठाये, जिससे की दर्द में राहत मिले
शराब छुड़ाने / नाश उतारने के उपाय
उपचार - 1:
500 ग्राम देसी अजवाइन को अधकचरा कूट ले, फिर मिट्टी में बर्तन में 8 किलो पानी लेकर 48 घंटे तक भिगोये, फिर सारे मिश्रण को धीमी आंच पर पकाये, चौथाई जल शेष रहने पर आग से उतार ले, फिर अगले दिन इस मसलकर, छानकर बोतल में भर ले, जब भी शराब पीने की इच्छा हो तो इस तरल को 4 चम्मच चुस्की लेकर पिए, कुछ ही दिनों में शराब की लत छूट जायेगी
उपचार - 2:
नीम्बू का रस पिलाने से, अथवा ठन्डे पानी के छींटे मारने से, अथवा सेब का रस पीने से, अथवा करेले के पत्तो का रस पीने से शराब का नशा दूर होता है
उपचार - 3:
प्रतिदिन भोजन के साथ सेब खाने से शराब पीने की आदत छूट जाती है
उपचार - 4:
अधिक शराब पीने पर, 5-6 ग्राम फिटकरी को जल में घोलकर पिने से नशा जल्दी ही कम हो जाता है
उपचार - 5:
गर्म कॉफ़ी पिने से शराब का नशा दूर होता है
चाय की आदत छोड़ने का उपाय
उपचार - 1:
जब भी चाय पीने की इच्छा हो, 1 कप दूध में थोड़ी अदरक और लौंग मिलाकर उबालकर पिए, चाय की आदत कुछ ही दिनों में छूट जायेगी
उपचार - 2:
1 गिलास पानी में 5 तुलसी के पत्ते, 2 काली मिर्च उबाले, थोड़ा दूध और मिश्री डालकर पिए, यह स्वस्थ्य वर्धक भी है और चाय की आदत से भी मुक्ति मिलेगी
धूम्रपान छोड़ने के उपाय
उपचार - 1:
छोटी हरड़ के छोटे_छोटे टुकड़े करके रख ले, जब भी धूम्रपान की इच्छा हो, तब इस छोटी हरड़ का 1 टुकड़ा मुँह में रखकर चूसे, कुछ ही दिनों में धूम्रपान छूट जाएगा
उपचार - 2:
प्याज का 25 ग्राम रस प्रतिदिन 1 बार सेवन करे, धीरे_धीरे धूम्रपान की आदत छूट जायेगी
उपचार - 3:
दालचीनी को बारीक पीस ले, इस चूर्ण को शहद में मिलाकर एक शीशे में भर ले, जब भी धूम्रपान की इच्छा हो, तब ऊँगली भर इस औषधि को चाट ले, कुछ ही दिनों में धूम्रपान की आदत दूर हो जायेगी
उपचार - 4:
छोटी इलायची को अपनी जेब में रखे, जब भी धूम्रपान की इच्छा हो, इस इलायची को चबाये, कुछ ही दिनों में धूम्रपान की आदत छूट जायेगी
अस्वीकरण: इस साइट पर उपलब्ध सभी जानकारी और लेख केवल शैक्षिक उद्देश्यों के लिए हैं। यहाँ पर दी गयी जानकारी का उपयोग किसी भी स्वास्थ्य संबंधी समस्या या बीमारी के निदान या उपचार हेतु बिना विशेषज्ञ की सलाह के नहीं किया जाना चाहिए। चिकित्सा परीक्षण और उपचार के लिए हमेशा एक योग्य चिकित्सक की सलाह लेनी चाहिए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thanks a lot for a sweet comments