ब्लॉग आर्काइव

मंगलवार, 28 अप्रैल 2020

कान में दर्द का उपचार,|कान बहने का उपचार,|बहरेपन का उपचार,|कान में खुजली का उपचार

कान में दर्द का उपचार

उपचार - 1:
बच्चो के कान में पीप होने पर स्त्री के दूध की 2-4 बूंदे कान में डालने से पीप से राहत मिलती है
उपचार - 2:
केले के पेड़ की हरी छाल निकाल कर इसे गर्म करके इसकी 2-3 बूंदे रात को सोते वक्त कान में डालने से कान के दर्द में शीघ्र आराम मिलता है
उपचार - 3:
10 मिली o तिल के तेल में 3-4 लहसुन के कलियाँ पीसकर गरम कर ले, इस तेल को छान कर शीशी में भर ले, इसकी 3-4 बूंदे दर्द वाले कान में डालने से शीघ्र आराम मिलता है
उपचार - 4:
तुलसी की पत्तियों को 1 लहसुन की कलि के साथ पीस कर पेस्ट बनाये, इसे थोडा गर्म करे और इसका रस निकाल कर 2-3 बूँद कान में दाले, दर्द से तुरंत आराम मिलेगा
उपचार - 5:
जैतून के तेल को थोडा गर्म करके कान में डालने से दर्द में राहत मिलती है
उपचार - 6:
कान में पीप होने पर, प्याज का रस गर्म करके, 2-3 बूँद दिन में 3 बार डाले, शीघ्र ही राहत मिलेगी
उपचार - 7:
सरसों के तेल को गर्म करके 2-3 बूँद कान में डालने से दर्द में राहत मिलती है
उपचार - 8:
दर्द वाले कान में हाइड्रोजन पेरोक्साइड की 2-4 बूंदे डालने से कान में जमा मैल बहार निकल जाएगा, और यह कई तरह के संक्रमण में भी लाभदायक है


कान बहने का उपचार

उपचार - 1:
50 ग्राम सरसों के तेल में 1 ग्राम हरताल_बर्की को पीसकर आग पर पकाए, जब अच्छी तरह पाक जाए तो इस तेल को छान कर शीशी में भर ले, इस तेल के 2-3 बूंद सुबह_शाम कान में डालने से पुराने_से_पुराना कान बहना भी शीघ्र ठीक होता है
उपचार - 2:
कान को साफ़ करके थोड़ी सी स्पिरिट डालने से 3-4 दिन में कान बहना ठीक हो जाता है
उपचार - 3:
थोड़े से तेल में सूरजमुखी का रस मिलाकर कान में डालने से भी कान का बहना ठीक होता है
उपचार - 4:
गुड, शक्कर और दाल का परहेज करते हुए कुछ दिन तक प्रतिदिन 2 निम्बू 1 गिलास पानी में निचोड़कर पीने से भी कान बहना रुक जाता है
उपचार - 5:
100 ग्राम सरसों के तेल को 10 ग्राम रतनजोत मिलाकर उबाले, पत्तियां जल जाने पर तेल को छान कर शीशी में भर ले, इस तेल के 3-4 बूंदे 1 सप्ताह तक कान में डालने से कान बहना ठीक होता है और श्रवन शक्ति भी बढती है

बहरेपन का उपचार

उपचार - 1:
गौमूत्र, अथवा ऊंटनी के मूत्र में सेंध नमक मिलाकर कान में डालने से बहरापन जल्दी ही दूर होता है
उपचार - 2:
15 ग्राम सफ़ेद फिटकरी की भष्म, 50 ग्राम कलमी शोर और 10 ग्राम नौसादर को 150 ग्राम सरसों के तेल में मिलाकर पकाए, फिर इसको छान कर 2-2 बून्द कान में डालने से बहरापन ठीक होता है
उपचार - 3:
2-3 लहसुन की कलियों को 2-3 तोले तिल के तेल में जल जाने तक पकाए, फिर तेल को छान कर 2-3 बूँद कान में प्रतिदिन कान में डालने से जल्दी ही बहरापन दूर हो जाता है
उपचार - 4:
धतूरे का पीला पत्ता गर्म करके उसका रस निकालकर 2 हफ्ते तक कान में डालने से बहरापन दूर होता है
उपचार - 5:
लहसुन की 8-10 कलियाँ लेकर उसको तिल्ली के तेल में तलकर उसकी 2-3 बूँद प्रतिदिन कान में डालने से बहरापन दूर होता है
उपचार - 6:
हींग को स्त्री के दूध में घिसकर कान में डालने से बहरापन ठीक हो जाता है


कान में खुजली का उपचार

उपचार - 1:
चमेली के तेल में थोडा सा अलुआ पीसकर उसे हलकी गर्म करके, इसकी 2-3 बूंदे कान में डालने से खुजली ठीक होती है
उपचार - 2:
सिरका और तेल बराबर मात्रा में मिलाकर कान में डालने से काना की खुजली शीघ्र ठीक होती है
उपचार - 3:
थोड़े से निम्बू के रस में ग्लीसरीन मिलाकर एक साफ़ रूई से कान में लगाने से कान की खुजली दूर होती है



अस्वीकरण: इस साइट पर उपलब्ध सभी जानकारी और लेख केवल शैक्षिक उद्देश्यों के लिए हैं। यहाँ पर दी गयी जानकारी का उपयोग किसी भी स्वास्थ्य संबंधी समस्या या बीमारी के निदान या उपचार हेतु बिना विशेषज्ञ की सलाह के नहीं किया जाना चाहिए। चिकित्सा परीक्षण और उपचार के लिए हमेशा एक योग्य चिकित्सक की सलाह लेनी चाहिए।


अस्वीकरण: इस साइट पर उपलब्ध सभी जानकारी और लेख केवल शैक्षिक उद्देश्यों के लिए हैं। यहाँ पर दी गयी जानकारी का उपयोग किसी भी स्वास्थ्य संबंधी समस्या या बीमारी के निदान या उपचार हेतु बिना विशेषज्ञ की सलाह के नहीं किया जाना चाहिए। चिकित्सा परीक्षण और उपचार के लिए हमेशा एक योग्य चिकित्सक की सलाह लेनी चाहिए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thanks a lot for a sweet comments

एसिड भाटा रोग / GERD क्या है? एसिड भाटा रोग / GERM के क्या कारण हैं? एसिड भाटा रोग / GERD के लिए घरेलू उपचार

एसिड भाटा रोग / GERD क्या है? एसिड भाटा रोग / GERM के क्या कारण हैं? एसिड भाटा रोग / GERD के लिए घरेलू उपचार एसिड भाटा रोग / GERD क...